23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोज तलिए पुआ-पूड़ी, ऑयली बनाइए सब्जियां! सस्ता होने वाला है खाने वाला तेल

Food Oil Price: केंद्र सरकार की ओर से खाने वाले कच्चे तेलों पर आयात शुल्क में 10% की कटौती के बाद अगले दो हफ्तों में खाद्य तेलों की कीमतों में 5-6% की गिरावट की संभावना है. सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम तेल की खुदरा कीमतों पर इसका असर दिखेगा. घरेलू तेल उद्योग को भी इससे फायदा होगा और रिफाइनिंग क्षमता में 20-25% वृद्धि संभव है. ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा मिलने के साथ ही उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है.

Food Oil Price: शादी-ब्याह और तीज-त्योहार पर पुआ-पूड़ी और ऑयली सब्जियों का स्वाद चखने वाले अब रोजाना अपने घरों में पुआ-पूड़ी और तरमाल सब्जियों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसका कारण यह है कि देश में अब खाने वाले तेल की कीमतों में कमी होने वाली है. केंद्र सरकार ने खाने वाले कच्चे तेलों पर आयात शुल्क में 10% की कटौती करने का बड़ा फैसला किया है. इसका असर आने वाले दो सप्ताह में खुदरा बाजार में साफ नजर आएगा. विशेषज्ञों के मुताबिक, इससे खाद्य तेल की कीमतों में 5-6% की गिरावट संभव है. उपभोक्ताओं को राहत मिलने के साथ-साथ खाद्य तेल उद्योग में भी गति आने की उम्मीद है.

हाल ही में क्यों बढ़ी थीं तेल की कीमतें?

इमामी एग्रोटेक के सीईओ सुधाकर राव देसाई के अनुसार, बीते कुछ महीनों में खाद्य तेल की कीमतों में लगभग 17% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वैश्विक आपूर्ति बाधाओं और आयात महंगे होने के चलते उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ा. हालांकि, अब थोक बाजार में कीमतें नीचे आना शुरू हो गई हैं और जल्द ही खुदरा स्तर पर भी यह बदलाव देखा जाएगा.

घरेलू तेलों पर भी असर

यह बदलाव सिर्फ आयातित तेलों तक सीमित नहीं रहेगा. सुधाकर राव देसाई के मुताबिक, सरसों तेल, जो पूरी तरह घरेलू उत्पादन पर आधारित है, उसमें भी 3-4% की गिरावट आ सकती है. समूचे बाजार में गिरावट का दबाव सभी प्रकार के खाद्य तेलों पर पड़ेगा, जिससे उपभोक्ताओं को व्यापक स्तर पर राहत मिलेगी.

रिफाइनरी इंडस्ट्री को नई गति

इस नीतिगत बदलाव का एक और बड़ा असर भारत के फूड ऑयल रिफाइनरी इंडस्ट्रीज पर देखने को मिलेगा. कच्चे और रिफाइन्ड ऑयल पर शुल्क के बीच का अंतर 12.5% से बढ़कर 22.5% हो गया है. इससे घरेलू कंपनियों के लिए कच्चा तेल आयात कर देश में ही रिफाइन करना अधिक फायदेमंद हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: RBI Repo Rate: आपका होम लोन 0.5% तक हो सकता है सस्ता, RBI कर सकता है बड़ी कटौती

मेक इन इंडिया को बढ़ावा

हलदर वेंचर लिमिटेड के एमडी केशव कुमार हलदर ने कहा कि 10% शुल्क कटौती एक गेम चेंजर कदम है. इससे न केवल सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम तेल सस्ते होंगे, बल्कि देश के रिफाइनिंग सेक्टर की क्षमता उपयोग में 20-25% तक की वृद्धि संभव है. इससे आयातित रिफाइन्ड ऑयल पर निर्भरता घटेगी और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: प्रीति जिंटा के आंख मारते सबको पता चल गई सरपंच अय्यर की संपत्ति, जानकर करने लगेंगे इश्श्श

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel