23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड के सबसे अमीर आदमी को नहीं जानते भारत के 90% लोग, नाम जानकर चौंकेंगे आप

Forbes Billionaire List: फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 के अनुसार बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति अभिनेता नहीं, बल्कि निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं. उनकी कुल संपत्ति 12,062 करोड़ रुपये है, जो शाहरुख, सलमान और आमिर खान की संयुक्त संपत्ति से भी अधिक है. फिल्मों, टीवी और बिजनेस में सफलता ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे धनी और प्रभावशाली निर्माता बना दिया है.

Forbes Billionaire List: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अमीर अभिनेता भरे पड़े हैं. लेकिन, बॉलीवुड का सबसे अमीर आदमी कौन है? इसके बारे में भारत के 90% लोगों को जानकारी नहीं होगी. फोर्ब्स की बिलियनेयर लिस्ट 2025 की मानें, तो बॉलीवुड में सबसे अमीर व्यक्ति कोई अभिनेता नहीं, बल्कि एक सफल फिल्म निर्माता हैं. उनका नाम रॉनी स्क्रूवाला है. उनकी कुल संपत्ति 12,062 करोड़ रुपये (1.5 बिलियन डॉलर) की है, जो शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की कुल संपत्ति से भी अधिक है.

शाहरुख खान से अधिक रॉनी स्क्रूवाला की नेट वर्थ

  • कुल संपत्ति: 12,062 करोड़ रुपये
  • शाहरुख खान: 6,566 करोड़ रुपये
  • सलमान खान: 3,325 करोड़ रुपये
  • आमिर खान: 1,876 करोड़ रुपये
  • आदित्य चोपड़ा: 6,821 करोड़ रुपये

रॉनी स्क्रूवाला की संपत्ति न केवल सबसे बड़े फिल्मी सितारों से अधिक है, बल्कि वे बॉलीवुड के सबसे अमीर निर्माता भी बन चुके हैं.

रॉनी स्क्रूवाला का करियर

  • रॉनी स्क्रूवाला ने अपने करियर की शुरुआत एक सामान्य बिजनेस से की थी.
  • 1956 में मुंबई में जन्मे रॉनी स्क्रूवाला ने अपने करियर की शुरुआत टूथब्रश बनाने से की थी.

रॉनी स्क्रूवाला की फिल्मों में एंट्री

रॉनी स्क्रूवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘स्वदेश’, ‘रंग दे बसंती’, ‘जोधा अकबर’ जैसी हिट फिल्में बनाईं, जिसने उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई. इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स में ‘हिप हिप हुर्रे’, ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘खिचड़ी’ जैसे टीवी शो बनाए, जो उस समय बेहद लोकप्रिय रहे.

UTV से डिज्नी तक का सफर

2012 में रॉनी स्क्रूवाला ने अपनी कंपनी UTV को वॉल्ट डिज्नी को 1 बिलियन डॉलर में बेच दिया. यह सौदा उनकी कारोबारी समझदारी और दृष्टि का उदाहरण बना.

RSVP Movies की शुरुआत

2017 में उन्होंने RSVP Movies के जरिए फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की और ‘उरी’, ‘केदारनाथ’, ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं.

रॉनी स्क्रूवाला की संपत्ति कैसे बढ़ी?

स्क्रूवाला की संपत्ति में उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो और निवेश भी बड़ा योगदान है.

  • भारत के कई मेट्रो शहरों में प्रॉपर्टी होल्डिंग्स
  • एजुकेशन स्टार्टअप UpGrad में निवेश
  • खेल और स्पोर्ट्स ब्रांड U Sports के मालिक

इसे भी पढ़ें: काश, आज शाहजहां जिंदा होते! कभी ‘ताज’ को तो कभी उसकी कमाई को निहारते

बॉलीवुड में संपत्ति की धारणा को बदलते स्क्रूवाला

जहां आम तौर पर बॉलीवुड की दौलत को एक्टर्स से जोड़ा जाता है, वहीं रॉनी स्क्रूवाला जैसे निर्माता ने पर्दे के पीछे रहकर काफी भारी संपत्ति अर्जित की. फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 में रॉनी स्क्रूवाला का नाम आना न केवल उनके व्यापारिक कौशल को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कंटेंट और रणनीति से कैसे बॉलीवुड में शीर्ष संपत्ति हासिल की जा सकती है. वे आने वाले समय में भी भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी बने रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर, जूते-डायपर खरीदने के लिए दौड़ लगा रहे अमेरिकी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel