24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gautam Adani: नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये देंगे गौतम अदाणी, ‘मंगल सेवा’ की हुई शुरुआत

Gautam Adani News: अदाणी परिवार ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. उनकी यह पहल दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम है. इससे 500 महिलाओं को हर साल 10 लाख रुपये की मदद मिलेगी, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकेंगी.

Gautam Adani News: उद्योगपति गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी से पहले अदाणी परिवार ने दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं के लिए एक विशेष पहल ‘मंगल सेवा’ की घोषणा की है. इस कार्यक्रम के तहत हर साल 500 विकलांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

जीत अडानी ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं से की मुलाकात

अपनी शादी से दो दिन पहले जीत अदाणी ने 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात कर सामाजिक पहल मंगल सेवा की शुरुआत की. जीत अदाणी 7 फरवरी, 2025 शुक्रवार को अहमदाबाद में दिवा शाह से विवाह करने जा रहे हैं.

सेवा ही ईश्वर है: गौतम अदाणी

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस पहल की घोषणा करते हुए कहा, “सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है. ‘मंगल सेवा’ के माध्यम से कई विकलांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सम्मान और खुशी से ऊपर उठेगा.” उन्होंने जीत अदाणी और दिवा शाह को इस पुण्य कार्य को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद भी दिया.

इसे भी पढ़ें: Axis Max Life का आ गया स्मार्ट टर्म प्लान प्लस, प्रीमियम का 200% तक तगड़ा रिटर्न

अडानी परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी

जीत अदाणी वर्तमान में अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं, जो भारत की सबसे बड़ी हवाई अड्डा बुनियादी ढांचा कंपनी है. इसके अलावा, वह अदाणी ग्रुप के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और तांबे के कारोबार की भी देखरेख करते हैं. उनकी मां प्रीति अदाणी से प्रेरित होकर जीत अदाणी परोपकारी गतिविधियों में विशेष रुचि रखते हैं और विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. प्रीति अदाणी ने अदाणी फाउंडेशन को एक वैश्विक सामाजिक शक्ति में बदला है.

इसे भी पढ़ें: Repo Rate: होम लोन सस्ता होगा या नहीं? RBI शुक्रवार को करेगा ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel