Gautam Adani: अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी के साथ शनिवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में भाग लिया. अदाणी परिवार ने न केवल धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया, बल्कि हज़ारों श्रद्धालुओं को ‘प्रसाद सेवा’ भी प्रदान की.
इस अवसर पर गौतम अदाणी ने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा, “जो कुछ भी मुझे मिला है वह भगवान जगन्नाथ जी की कृपा से है. मेरे पास कुछ नहीं था, और आज जो कुछ भी है, वह भगवान की कृपा और लोगों के आशीर्वाद से है. मैंने देश के उज्ज्वल भविष्य और ओडिशा के विकास के लिए प्रार्थना की कि हमारा देश निरंतर प्रगति करे और सबको इसका लाभ मिले.”
समुदाय सेवा के प्रति प्रतिबद्धता
अदाणी ने आगे कहा, “पहली बार महाकुंभ में हमने ‘सेवा से साधना’ की कोशिश की. अब जगन्नाथ पुरी की इस भव्य रथ यात्रा में हमने इस संकल्प को और आगे बढ़ाया है. यहाँ की व्यवस्थाएं देखकर मैं ओडिशा सरकार, प्रशासन, सफाईकर्मियों और सुरक्षा बलों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस आयोजन को बहुत अच्छे ढंग से संपन्न कराया.”
‘प्रसाद सेवा’ में भी निभाई भूमिका
गौतम अदाणी ने पुरी के इस्कॉन किचन में ‘प्रसाद सेवा’ के दौरान खाना बनाने में भी भाग लिया. अदाणी समूह की यह पहल रथ यात्रा के दौरान 26 जून से 8 जुलाई तक तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की सहायता के लिए चलाई जा रही है.
दुनियाभर के श्रद्धालुओं ने देखी दिव्य रथ यात्रा
रथ यात्रा के दूसरे दिन दुनियाभर से श्रद्धालु पुरी में एकत्रित हुए और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की परंपरा में शामिल हुए. पश्चिम अफ्रीका से आई एक महिला श्रद्धालु ने भगवान का ‘दर्शन’ पाकर खुशी जाहिर की और यह इच्छा जताई कि उन्हें रथ खींचने का अवसर भी मिले. शुक्रवार को शुरू हुई इस वार्षिक भव्य रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की विशाल रथों को जगन्नाथ मंदिर से गुंडीचा मंदिर तक खींचा गया. पूरे पुरी शहर में भजन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और गहन आध्यात्मिक वातावरण छाया रहा.
Also Read: दुबई और दोहा के लोग चखेंगे गुलाब के सुगंध वाली पंजाब की लीची, टोकरी में भर-भरके भेजा भारत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.