22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gautam Adani Net Worth: साल बदलते ही गौतम अदाणी की नेट वर्थ में आई गिरावट, अब इतने करोड़ के रह गए हैं मालिक

Gautam Adani Net Worth: साल 2025 में न सिर्फ गौतम अदाणी बल्कि दुनिया के कई बड़े उद्योगपतियों को भी संपत्ति में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. टेस्ला और SpaceX के मालिक इलॉन मस्क की संपत्ति में भी इस साल अब तक 3.05 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है.

Gautam Adani Net Worth: भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी को इस साल बड़ा झटका लगा है. 1 जनवरी 2024 से अब तक उनकी कुल संपत्ति 1.03 लाख करोड़ रुपए घट चुकी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस भारी गिरावट के बाद गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ 5.8 लाख करोड़ रुपए रह गई है, जिससे वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 23वें स्थान पर आ गए हैं.

2025 में अमीरों की संपत्ति में उतार-चढ़ाव

साल 2025 में न सिर्फ गौतम अदाणी बल्कि दुनिया के कई बड़े उद्योगपतियों को भी संपत्ति में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. टेस्ला और SpaceX के मालिक इलॉन मस्क की संपत्ति में भी इस साल अब तक 3.05 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है. हालांकि, इसके बावजूद 34.4 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल सबसे अधिक संपत्ति गंवाने वाले अरबपतियों की सूची में इलॉन मस्क पहले और गौतम अदाणी दूसरे स्थान पर हैं.

अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोप बने गिरावट का कारण

गौतम अदाणी की संपत्ति में आई इस गिरावट के पीछे 2023 में अमेरिका में दर्ज किए गए धोखाधड़ी के आरोप बड़ी वजह माने जा रहे हैं. पिछले साल अमेरिकी फेडरल कोर्ट में गौतम अदाणी समेत 8 लोगों के खिलाफ अरबों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स गलत तरीके से हासिल किए थे. इस प्रक्रिया में सरकारी अधिकारियों को करीब 2,029 करोड़ रुपए (250 मिलियन डॉलर) की रिश्वत देने का दावा किया गया था.

Also Read: KBC के पहले करोड़पति, जो अब 2300 करोड़ की कंपनी के CEO हैं, 27 की उम्र में जीता था 1 करोड़

अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने का भी आरोप

इस मामले में अदाणी ग्रुप पर अमेरिकी निवेशकों और बैंकों को गुमराह करके धन जुटाने के आरोप भी लगे हैं.यह पूरा मामला अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ था. 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में यह केस दर्ज किया गया था.

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोग (21 फरवरी 2025 तक)

रैंकनामनेट वर्थ (लाख करोड़ ₹)कंपनी
1इलॉन मस्क34.00टेस्ला
2मार्क जुकरबर्ग21.2मेटा
3जेफ बेजोस21.05अमेजन
4लैरी एलिसन17.32ओरेकल
5बर्नार्ड अरनॉल्ट16.89LVMH
6बिल गेट्स14.63माइक्रोसॉफ्ट
7लैरी पेज14.37गूगल
8सर्गे ब्रिन13.51गूगल
9वॉरेन बफेट13.07बर्कशायर हैथवे
10स्टीव बाल्मर12.55माइक्रोसॉफ्ट
17मुकेश अंबानी7.59रिलायंस
23गौतम अदाणी5.78अदाणी ग्रुप
स्रोत: ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स (नोट: नेट वर्थ के सभी आंकड़े लाख करोड़ रुपए में हैं)

गौतम अदाणी बनाम इलॉन मस्क: संपत्ति की तुलना

  • गौतम अदाणी की मौजूदा नेटवर्थ: 5.8 लाख करोड़ रुपए
  • इलॉन मस्क की मौजूदा नेटवर्थ: 34.4 लाख करोड़ रुपए

गौतम अदाणी को पिछले साल भी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. अब नए आरोपों के चलते उनकी संपत्ति में और गिरावट देखी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर, इलॉन मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट के बावजूद वे अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं.

क्या अदाणी अपनी खोई संपत्ति वापस पा सकेंगे?

गौतम अदाणी का अब तक का इतिहास दिखाता है कि उन्होंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है और सफल हुए हैं.हालांकि, अमेरिका में चल रही जांच और शेयर बाजार में गिरावट उनके लिए बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है.आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि अदाणी ग्रुप इस संकट से कैसे उबरता है और क्या वे अपनी खोई हुई संपत्ति को फिर से हासिल कर पाते हैं.

Alos Read: डोनाल्ड ट्रंप की कार है या चलता-फिरता बख्तरबंद टैंक? कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel