27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ के बाद गौतम अदाणी का दूसरा बड़ा कदम, जगन्नाथ रथयात्रा में 40 लाख लोगों को फ्री में भोजन

Gautam Adani: गौतम अदाणी की अगुवाई में अदाणी ग्रुप पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा 2025 के दौरान सेवा कार्य करेगा. 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाले इस आयोजन में अदाणी ग्रुप तीर्थयात्रियों और अधिकारियों को 40 लाख निःशुल्क भोजन और पेय वितरित करेगा. लाइफगार्ड, स्वयंसेवकों और नगर कर्मचारियों के लिए जैकेट, रेनकोट, टी-शर्ट व सुरक्षा बनियान भी बांटी जाएंगी. यह पहल 'सेवा ही साधना' सिद्धांत पर आधारित है और पुरी जिला प्रशासन, इस्कॉन व स्थानीय संगठनों के सहयोग से चलाई जाएगी.

Gautam Adani: प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देने के बाद अब देश के अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी दूसरा बड़ा धार्मिक काम करने जा रहे हैं. खबर है कि अदाणी ग्रुप भारत के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन में से एक ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा में सेवा देगा. साल 2025 की शुरुआत में अदाणी ग्रुप ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान लोगों को भोजन कराने की अपनी स्वयंसेवी पहल की थी. इस बार अदाणी ग्रुप की नजर ओडिशा के पुरी में आयोजित होने वाली विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा पर है, जो हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है. बताया जा रहा है कि अदाणी ग्रुप इस आयोजन में करीब 40 लाख लोगों को भोजन कराएंगे. यह आयोजन 26 जून से 8 जुलाई तक चलेगा.

‘सेवा ही साधना’ को आधार बनाकर पहल

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी का मानना है कि ‘सेवा ही साधना है’ और इसी सोच को आत्मसात करते हुए उन्होंने पुरी रथयात्रा के दौरान विशाल सेवा अभियान की घोषणा की है. इसका उद्देश्य तीर्थयात्रियों के साथ-साथ अग्रिम पंक्ति में सेवा देने वाले अधिकारियों और स्वयंसेवकों को भी सहायता पहुंचाना है.

नौ दिनों तक फ्री में सेवा

इस सेवा पहल के अंतर्गत अदाणी ग्रुप करीब 40 लाख भोजन और पेय पदार्थ निःशुल्क वितरित करेगा. यह वितरण रथयात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों और सेवा में लगे अधिकारियों को किया जाएगा. ग्रुप की ओर से यह सेवा पुरी में चल रहे नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन में सुचारु रूप से जारी रहेगी.

लाइफगार्ड से लेकर नगर कर्मचारियों तक मदद

अदाणी ग्रुन न सिर्फ भोजन, बल्कि विभिन्न सुरक्षा और उपयोगी सामान भी बांटेगा. इसमें समुद्र तट की सफाई करने वाले लाइफगार्ड के लिए सहायता, स्वयंसेवकों के लिए फ्री टी-शर्ट, नगरपालिका कर्मचारियों के लिए फ्लोरोसेंट सुरक्षा बनियान, और अधिकारियों और श्रद्धालुओं के लिए जैकेट, रेनकोट, टोपी और छाते शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट के Xbox डिवीजन में फिर छंटनी की आहट, कर्मचारियों पर नौकरी जाने का खतरा

स्थानीय संगठनों से साझेदारी

इस सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अदाणी ग्रुप ने पुरी जिला प्रशासन, इस्कॉन और अन्य स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर योजना बनाई है. इस सहयोग के तहत पुरी में सेवा का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Fact Check: दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने बताया क्या है सच?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel