23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता कौन है गौतम अदाणी की पत्नी, कितनी है नेटवर्थ

Gautam Adani Wife: इस आर्टिकल में हम आपको एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स की पत्नी से रुबरू करवा रहे है. देश की दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी की पत्नी कौन है, कितनी संपत्ति की मालिक है आइयें जानते है.

Gautam Adani Wife: गौतम अदाणी के बारे में तो बच्चा बच्चा जानता है लेकिन क्या आप उनकी पत्नी के बारें में जानते है? अक्सर आपने गौतम अदाणी को बोलते सुना होगा उनकी सफलता में उनकी पत्नी का बहुत बड़ा हाथ है. इस आर्टिकल में जानिए गौतम अदाणी की पत्नी क्या करती है, कितनी नेटवर्थ है सब कुछ.

इन दिनों गौतम अदाणी और उनकी पत्नी का एक विडियों वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रथ यात्रा का आनंद लेते दिख रहे है. इस मौके पर आइयें जानते है गौतम अदाणी की पत्नी के बारे में.

गौतम अदाणी की पत्नी प्रीति अदाणी का जन्म साल 1965 में मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था. उन्होंने अहमदाबाद के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की. इसके बाद डेंटिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की.

प्रीति अदाणी का करियर

शादी के बाद प्रीति अदाणी ने अपने करियर को छोड़कर साल 1996 में अदाणी फाउंडेशन शुरू किया. अदाणी फाउंडेशन के जरिए वो देशभर के 18 राज्यों के 5700 से भी ज्यादा गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की मदद और रोजगार बढ़ाने जैसे काम करती हैं.

गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी की नेटवर्थ

गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 63.1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 5.2 लाख करोड़ रुपये है. गौतम अदाणी की पत्नी प्रीति अदाणी की कुल संपत्ति 8327 करोड़ रुपये हैं. प्रीति अदाणी एक बिजनेसमैन की पत्नी होने के साथ साथ समाज की सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

Also Read: EPFO: PF बैलेंस को 1 मिनट में कैसे चेक करें, देखें पूरा प्रोसेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel