Gold Price: शादी-ब्याह के सीजन में सोने की खरीद करने वालों के लिए अच्छा मौका है. अमेरिका की ओर से चीन के आयात शुल्क में बढ़ोतरी को 90 दिनों तक टाल देने की घोषणा के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया है. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प यानी सोने से हटकर खरीदारी की. इससे सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. यह बीते 10 महीनों में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है.
10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाला सोना 3,400 रुपये घटकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि 99.9% शुद्धता वाला सोना 96,550 रुपये पर आ गया. यह गिरावट जुलाई 2024 के बाद सबसे बड़ी बताई जा रही है. शनिवार को सोने की कीमतें क्रमशः 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं.
व्यापारिक तनाव में नरमी बनी वजह
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच 90 दिन के लिए व्यापार शुल्क में कटौती पर बनी सहमति, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और रूस-यूक्रेन युद्ध में संभावित विराम के संकेतों से वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ है. इन हालातों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश यानी सोने से हटकर शेयर बाजार की ओर आकर्षित किया, जिससे सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई.
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सैटेलाइट बना सेंसेक्स, सेना को दी 2,975 अंकों की सलामी
डॉलर इंडेक्स और वैश्विक बाजार का असर
सोने की कीमतों पर डॉलर इंडेक्स की मजबूती का भी प्रभाव पड़ा है, जो 1.42% चढ़कर 101.76 पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 3% से अधिक गिरकर 3,218.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 32.33 रुये प्रति औंस रही.
इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर एक ‘Hi’ और इंश्योरेंस प्रीमियम का फटाफट पेमेंट, एलआईसी की नई फैसलिटी
आगे क्या रहेगा ट्रेंड?
एलकेपी सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल के विशेषज्ञों का मानना है कि आगे सोने के भाव अमेरिकी खुदरा बिक्री, मुद्रास्फीति और फेडरल रिजर्व की नीतियों पर निर्भर करेंगे. निवेशकों की नजर फेड चेयरमैन जेरोम पावेल के संबोधन पर भी है.
इसे भी पढ़ें: हमने पाकिस्तान के सीने में बसे आतंकियों के ठिकानों को खंडहर बना दिया: पीएम मोदी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.