24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price Hike: देखते-देखते 73,100 रुपये महंगा हो गया सोना, कीमत में 287% की जोरदार उछाल!

Gold Price Hike: पिछले 10 वर्षों में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखा गया है. इस अवधि में 73,100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 287% की वृद्धि दर्शाती है. आखिर ऐसा क्या कारण है कि इन 10 वर्षों में सोने का भाव इतना अधिक बढ़ गया?

Gold Price Hike: सोने की खरीद-फरोख्त करने वाले रोजाना इसकी खरीदारी करते होंगे. लोग शादी-ब्याह के लिए जेवर-जेवरात बनाने के लिए भी सोने की खरीद करते होंगे. लेकिन, क्या आपको पता है कि पिछले 10 सालों में सोने की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हो गई? आज के 10 साल पहले सोने की कीमत क्या थी और आज क्या है? शायद बहुत कम लोग ही इस बात का अंदाजा लगा सके होंगे? आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि सिर्फ 10 साल की अवधि में सोना करीब 73,100 रुपये महंगा हो गया है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि 30 मई 2015 को भारत में सोने की कीमत क्या थी और 10 साल बाद 30 मई 2025 को इसकी कीमत क्या है? आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

दिल्ली में सोने का ताजा भाव

30 मई 2015 को सोने की कीमत जानने से पहले 30 मई 2025 के ताजा भाव को जान लेना बेहद जरूरी है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 30 मई 2025 को सोने की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और खुदरा ग्राहकों की मांग में तेजी आने से 24 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. यह मूल्य सभी करों सहित है. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये की वृद्धि के साथ 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

चांदी की कीमत स्थिर, अब भी 1 लाख रुपये प्रति किलो

दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चांदी की दर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है. इस स्थिरता से यह संकेत मिलता है कि चांदी के बाजार में स्थिरता बनी हुई है. हालांकि, सोने की तुलना में चांदी की मांग अपेक्षाकृत धीमी हो सकती है.

वैश्विक बाजार में सोना कमजोर

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना शुक्रवार को 21.91 डॉलर प्रति औंस यानी 0.66% घटकर 3,295.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, निवेशकों की निगाहें आगामी अमेरिकी पीसीई आंकड़े, मिशिगन यूनिवर्सिटी की मुद्रास्फीति उम्मीदें और उपभोक्ता भावना पर केंद्रित हैं, जिससे वैश्विक बाजार में कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

30 मई 2015 में कितनी थी सोने की कीमत

पिछले एक दशक में भारत में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है. 30 मई 2015 को 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 30 मई 2025 को यह कीमत बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. इन 10 सालों में सोने की कीमत 73,100 रुपये यानी 287% की वृद्धि दर्ज की गई है.

सोने की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे असली कारण

सोने की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे कई कारक जिम्मेदार हैं.

  • वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता
  • महंगाई में बढ़ोतरी
  • भू-राजनीतिक तनाव (रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत-पाकिस्तान तनाव)
  • रुपये की गिरती कीमत
  • घरेलू और वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में तेजी

निवेशकों में सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में स्वीकार किया जा रहा है, खासकर तब जब बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हो.

इसे भी पढ़ें: ITR: टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न भरना हुआ आसान, अब एक्सेल में मिलेगा आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म

आने वाले दिनों में सोने के भाव में बढ़ोतरी संभव

सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि न केवल आर्थिक संकेतकों का प्रतिबिंब है, बल्कि यह निवेशकों की मानसिकता और वैश्विक स्थितियों का भी आईना है. आने वाले दिनों में यदि भू-राजनीतिक या आर्थिक संकट बढ़ता है, तो सोने की कीमतों में और तेजी संभव है. निवेशकों को सतर्कता और जानकारी के साथ निर्णय लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं लीना गांधी तिवारी जिन्होंने मुंबई में खरीदा सबसे महंगा मकान? जानें उनकी संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel