23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्माष्टमी पर ‘जय कन्हैया लाल की’ का जयकारा लगाकर उछल गया सोना, चांदी भी महंगी

Gold Price: जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट का फाइन गोल्ड 71,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. वहीं, शुद्ध चांदी 85,430 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है.

Gold Price: आज जन्माष्टमी है. वही, माखन चोर नंद किशोर के कान्हा वाली जन्माष्टमी. पूरा देश धूमधाम से जन्माष्टमी मना रहा है. शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी भी खुशी से झूम रहे हैं. तब भला सर्राफा बाजार का सरताज सोना कैसे अछूता रह जाता. वह भी ‘जय कन्हैया लाल की…’ का जयकारा लगाया और माथे का मुकुट बन गया. यानी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना करीब 285 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 71,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को यह 71,424 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी करीब 815 रुपये मजबूत होकर 85,430 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 84,615 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सोना हुआ महंगा

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार, जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट का फाइन गोल्ड 71,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसके अलावा, 22 कैरेट का सोना 71,422 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट का सोना 65,685 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना का भाव 53,782 रुपये प्रति 10 ग्राम और 16 कैरेट सोने का भाव 41,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, शुद्ध चांदी 85,430 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गजब का है ICICI Prudential का वैल्यू डिस्कवरी फंड, जानें कितना मिलता है रिटर्न

मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं सोना का भाव

आईबीजेए की ओर से सप्ताह में शनिवार और रविवार को सोने का भाव जारी नहीं किया जाता. बाकी सोमवार से शुक्रवार के बीच आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके सोने का भाव जान सकते हैं. मिस्ड कॉल करते ही आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सोने का भाव आ जाएगा. इसके अलावा, आप आईबीजेए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी सोने-चांदी का भाव जान सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel