27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाना में किस भाव बिकता है सोना? दाम जानकर पैर के नीचे खिसक जाएगी जमीन

Gold Price in Ghana: भारत में जहां 24 कैरेट सोना 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, वहीं घाना में यही सोना सिर्फ 39,285 रुपये में मिल रहा है. चांदी भी भारत में 1,09,900 रुपये प्रति किलो है, जबकि घाना में इसकी कीमत मात्र 42,174 रुपये प्रति किलो है. पीएम मोदी की घाना यात्रा के बीच यह कीमतों का फर्क चर्चा में है. आखिर, घाना में सोना-चांदी के दाम क्यों भारत से इतने सस्ते हैं और निवेशकों के लिए इसका क्या मतलब है.

Gold Price in Ghana: भारत के सर्राफा बाजारों में सोना गुरुवार को 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. वहीं, चांदी भी 1,09,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय घाना दौरे पर गए हुए हैं. लोग यह जानना चाह रहे हैं कि अगर भारत में सोना 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,09,900 रुपये प्रति किलो है, तो अफ्रीकी देश घाना में ये दोनों कीमती धातु का भाव क्या होगा. अगर आप घाना में बिकने वाले सोना-चांदी का भाव जानेंगे, तो आपके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. इसका कारण यह है कि भारत के मुकाबले घाना में सोना-चांदी काफी सस्ते भाव में बिकते हैं. आइए, सोना-चांदी के घाना वाले भाव को जानते हैं.

घाना में सोना का भाव

  • घाना में 24 कैरेट वाले एक ग्राम सोना का भाव 474.90 घानाई सेडी यानी 3,928.47 रुपये प्रति ग्राम है.
  • 22 कैरेट वाला सोना 435.30 घानाई सेडी यानी 3,600.88 रुपये प्रति ग्राम है.
  • 21 कैरेट वाला सोना 415.50 घानाई सेडी यानी 3,435.28 रुपये प्रति ग्राम है.
  • 18 कैरेट वाला सोना 356.20 घानाई सेडी यानी 2,946.77 रुपये प्रति ग्राम है.
  • 24 कैरेट वाला सोना 4,749.02 घानाई सेडी यानी 39,285.04 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • 22 कैरेट वाला सोना 4,353.00 घानाई सेडी यानी 36,010.31 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • 21 कैरेट वाला सोना 4,155.00 घानाई सेडी यानी 34,345.85 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • 18 कैरेट वाला सोना 3,562.00 घानाई सेडी यानी 29,460.74 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

घाना में चांदी की कीमत

  • घाना में चांदी 5.10 घानाई सेडी यानी 42.17 रुपये प्रति ग्राम है.
  • घाना में 1 तोला यानी 11.66 ग्राम चांदी 59.51 घानाई सेडी यानी 492.21 रुपये में बिकती है.
  • वहीं, घाना में चांदी 5,102.11 घानाई सेडी यानी 42,174.46 रुपये प्रति किलो है.

भारत में सोना-चांदी के भाव

भारत में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का रेट 98,900 रुपये /10 ग्राम हो गया है, जो बुधवार को 98,410 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 90,660 रुपये और 18 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,180 रुपये हो गई है. चांदी का भाव 1,09,900 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो बुधवार को 1,10,100 रुपये प्रति किलो थी.

इसे भी पढ़ें: भारत के सर्विस सेक्टर का बज रहा डंका, जून में 10 महीने के हाइएस्ट पर पीएमआई

घाना में सोना-चांदी इतने सस्ते क्यों बिकते हैं?

अफ्रीकी देशों में घाना दक्षिण अफ्रीका के बाद सोना का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. यहां पर बड़ी संख्या में गोल्ड माइंस हैं, जिससे सोने की स्थानीय उपलब्धता अधिक है. चांदी भी अक्सर सोने के साथ खनिज रूप में निकलती है, जिससे उसकी भी आपूर्ति भरपूर रहती है. दूसरा कारण यह है कि घाना में सोना-चांदी का मूल्य वैश्विक बाजार और लोकल प्रॉडक्शन कॉस्ट पर आधारित होता है. सरकार की टैक्स पॉलिसी और सब्सिडी के चलते एक्सपोर्ट को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे लोकल मार्केट में कीमतें कम रहती हैं. तीसरा कारण यह है कि भारत में सोना खरीदते समय जीएसटी, इम्पोर्ट ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी जैसी कई टैक्स जोड़ दिए जाते हैं, जबकि घाना में ऐसी भारी टैक्सिंग नहीं है, जिससे कस्टमर को कम कीमत में धातु मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें: मो शमी से 4 लाख मंथली पाकर बढ़ गई हसीन जहां की अमीरी, जानें कितनी है दौलत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel