23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोना हुआ महंगा या सस्ता? जानें अपने शहर का ताज़ा रेट्स

Gold Price Today: पिछले हफ्ते करीब 4% की गिरावट के बाद इस हफ्ते की शुरुआत सोने की कीमतों में मजबूती के साथ हुई है. सोमवार, 19 मई 2025 को शुरुआती कारोबार में सोना महंगा हो गया है, जबकि चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई है. मुंबई में 22 कैरेट सोना ₹87,200 और 24 कैरेट ₹95,130 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

Gold Price Today: पिछले हफ्ते करीब 4% की गिरावट के बाद इस हफ्ते की शुरुआत सोने के दाम में तेजी के साथ हुई है. सोमवार 19 मई 2025 को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.

मुंबई में सोने-चांदी का भाव

मुंबई में आज 22 कैरेट सोना ₹87,200 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट ₹95,130 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, चांदी ₹100 की गिरावट के साथ ₹96,900 प्रति किलो की दर से मिल रही है.

एमसीएक्स पर भी तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमत में 0.65% की तेजी देखी गई है, जहां यह ₹93,042 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. चांदी में भी 0.26% की हल्की बढ़त के साथ कीमत ₹95,570 प्रति किलो तक पहुंच गई है.

ग्लोबल मार्केट में तेजी


अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में लगभग 1% की तेजी दर्ज की गई है। इसकी प्रमुख वजह अमेरिकी डॉलर का कमजोर पड़ना बताया जा रहा है। यूएस ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट के टैरिफ को दोहराने के बयान के बाद व्यापारिक तनाव में कमी आई है, जिससे निवेशकों ने सोने को एक सुरक्षित विकल्प मानते हुए खरीदारी तेज कर दी है।

गौरतलब है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और मंदी की आशंका के चलते बीते महीने 23 अप्रैल को सोने ने ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम का ऐतिहासिक स्तर भी पार किया था।

आपके शहर में क्या है रेट

  • जयपुर – ₹87,350 प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट)
  • अहमदाबाद – ₹87,600 प्रति 10 ग्राम
  • पटना – ₹87,600 प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता – ₹87,550 प्रति 10 ग्राम

क्यों बढ़ते-घटते हैं दाम?

सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव वैश्विक बाजार की चाल, आयात शुल्क, टैक्स दरों और रुपये-डॉलर एक्सचेंज रेट जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. भारत में इसकी सांस्कृतिक और पारंपरिक मांग भी इसकी कीमतों पर असर डालती है, खासकर त्योहारों और शादी-ब्याह के मौसम में.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel