24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Rate: सोने में आई गिरावट, चांदी के भाव स्थिर, जानें अपने शहर का भाव

Gold Rate: कमजोर वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सतर्क नीतियों के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपये गिरकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. वहीं, चांदी की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आगे की दिशा तय होगी. इजरायल-हमास तनाव के बीच सोने की सुरक्षित निवेश मांग बनी हुई है, जो कीमतों को समर्थन दे रही है.

Gold Rate: सोने-चांदी की खरीद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. वह यह कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. अब 99.5% शुद्धता वाला सोना 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि कुल करों सहित कीमत 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इस गिरावट की वजह वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की मांग में कमी बताई जा रही है.

चांदी की कीमत स्थिर

स्थानीय बाजार में चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर बनी रही. यह स्थिति बाजार की सतर्कता और निवेशकों की प्रतीक्षा की रणनीति को दर्शाती है.

क्यों घटा सोने का भाव?

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सतर्क रुख और शुल्क जोखिम में कमी की वजह से निवेशकों ने सुरक्षित परिसंपत्तियों में निवेश घटा दिया है. फेड की मई बैठक के मिनट्स से यह स्पष्ट हुआ कि नीति-निर्माता ब्याज दरों में तत्काल कटौती नहीं करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. हाजिर सोना 17.94 डॉलर की गिरावट के साथ 3,304.46 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वैश्विक अनिश्चितता, खासकर इजरायल-हमास संघर्ष के कारण सोने की मांग को कुछ समर्थन जरूर मिला है, लेकिन कुल मिलाकर भाव नीचे गए हैं.

निवेशकों की नजर अमेरिकी आंकड़ों पर

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने बताया कि निवेशक अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों जैसे प्रारंभिक जीडीपी, बेरोजगारी दावे और लंबित घरेलू बिक्री के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं. इन आंकड़ों से सोने और चांदी की कीमतों की आगामी दिशा तय हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: रिलायंस जियो बना टेलिकॉम किंग, अप्रैल में जुड़े रिकॉर्ड 26.4 लाख नए सब्सक्राइबर

निवेशक रहें सतर्क

सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी की स्थिरता से यह साफ है कि वैश्विक आर्थिक संकेत और केंद्रीय बैंक की नीति निवेशकों के निर्णयों को प्रभावित कर रही है. निवेशकों को सतर्क रहकर आगे की रणनीति तय करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: आरबीआई का गजब आइडिया, कटे-फटे नोटों से बनेगा लकड़ी का बोर्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel