23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 लाख करोड़ रुपयों से देश की सेहत सुधारेगी सरकार, बजट के लिए बनाया तगड़ा प्लान

Budget 2025: सरकार ने 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागिरकों को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का ऐलान पिछले साल ही किया. उसने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए आयुष्मान भारत योजना में सभी आयवर्ग के लोगों को शामिल किया है. इससे उसका आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया है. इसीलिए उम्मीद की जा रही है कि सरकार बार के बजट में स्वास्थ्य सुविधा और सेवाओं पर खर्च बढ़ा सकती है.

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सालाना बजट पेश करेंगी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि देश के लोगों की सेहत सुधारने के लिए सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये बजट में आवंटित कर सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार होने की वजह से इस साल के बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च में बढ़ोतरी कर सकती है. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बार का स्वास्थ्य बजट 90 हजार करोड़ से बढ़कर 1 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है.

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ सकता है आवंटन

सरकार ने पिछले साल ही 70 साल से अधिक उम्र के सभी आयवर्ग के बुजुर्गों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाने की घोषणा की है. ओडिशा भी इस योजना का हिस्सा बन चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आयुष्मान भारत योजना के लिए आवंटन में अच्छी-खासी वृद्धि की जा सकती है. चालू वित्त वर्ष के दौरान योजना के लिए आवंटन 6,800 करोड़ रुपये है, जिसमें कम से कम 20-25 फीसदी का इजाफा होगा.

कोरोना काल के बाद बढ़ा है स्वास्थ्य बजट

कोरोना काल के बाद सरकार ने स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी की है, लेकिन यह अब भी यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.6% ही है. सरकार का लक्ष्य इसे 2.5% तक ले जाने का है. वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय को कुल 66 हजार करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, जो अब 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है.

अनुसंधान के खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद

स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुसंधान के बजट में 15-20 फीसदी तक वृद्धि का अनुमान है, जो चालू वित्त वर्ष के दौरान 3300 करोड़ रुपये है. जिस प्रकार नई-नई बीमारियों की चुनौती बढ़ रही है, उसके मद्देनजर नए अनुसंधान और क्षमता निर्माण पर विशेष जोर दिए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. इसलिए स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग को आवंटन बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में 6 साल से खड़ी है भारत की रेलगाड़ी, इसके पीछे का राज जानकर चौंक जाएंगे आप

देश को टीबी मुक्त और सौ फीसदी टीकाकरण की तैयारी

सरकार देश को टीबी मुक्त बनाने, 100% टीकाकरण और सांस्थनिक प्रसव को बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत है. इसके चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का विस्तार 2026 तक किया गया है. इसलिए तय समय के भीतर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इन कार्यक्रमों के लिए भी आवंटन बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: चीन के डीपसीक पर डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, अमेरिकी उद्योगों को अलर्ट रहने का संकेत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel