24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tax Notice: सरकार ने सैमसंग को भेजा 5000 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स नोटिस, देखें वीडियो

Tax Notice: भारत सरकार ने सैमसंग इंडिया को 601 मिलियन डॉलर (करीब 5,150 करोड़ रुपये) का टैक्स नोटिस जारी किया है. DRI के अनुसार, सैमसंग ने नेटवर्किंग उपकरणों के गलत वर्गीकरण के जरिए अनुचित सीमा शुल्क छूट ली. कंपनी कानूनी सलाह ले रही है और उचित कार्रवाई करने की योजना बना रही है.

Tax Notice: भारत सरकार ने दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय इकाई को 601 मिलियन डॉलर (करीब 5,150 करोड़ रुपये) का कर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस आयात शुल्क में कथित चोरी से संबंधित है, जिसमें सैमसंग पर नेटवर्किंग उपकरणों की गलत वर्गीकरण के माध्यम से अनुचित सीमा शुल्क छूट का लाभ उठाने का आरोप है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने आरोप लगाया है कि सैमसंग ने रिमोट रेडियो हेड्स नामक उपकरणों को गलत तरीके से वर्गीकृत करके आयात शुल्क में छूट हासिल की है.

सैमसंग ने शुरू की कानूनी सलाह की प्रक्रिया

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इंडिया ने इस नोटिस की समीक्षा करते हुए कानूनी सलाह लेने की प्रक्रिया शुरू की है. कंपनी का कहना है कि यह एक कर विवाद है, जिसमें कानून की व्याख्या शामिल है, और वे इस मामले में उचित कानूनी मार्ग अपनाएंगे. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2017 में वैश्विक स्तर पर कर भुगतान में 13.6 अरब डॉलर खर्च किए थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 70% अधिक था. इसमें से 81% राशि दक्षिण कोरियाई सरकार को और बाकी एशियाई देशों को कर के रूप में चुकाई गई थी.

इसे भी पढ़ें: आईपीएल के धुरंधर बल्लेबाज प्रियांश आर्या के पास कितनी है संपत्ति?

किआ इंडिया को भी मिला है टैक्स नोटिस

इससे पहले सरकार की ओर से किआ इंडिया को 155 मिलियन डॉलर का कर नोटिस मिला है, जिसमें उन पर आयातित कंपोनेंट्स की गलत जानकारी देने का आरोप है. कर नोटिस के मामले में सैमसंग इंडिया के लिए आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रियाओं और कर अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत पर निर्भर करेगी. कंपनी ने संकेत दिया है कि वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे.

इसे भी पढ़ें: टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत: अब सर्च ऑपरेशन में सिर्फ अघोषित आय का मूल्यांकन करेंगे टैक्स अधिकारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel