27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का ‘मास्टरस्ट्रोक’, DA का मीटर होगा ‘जीरो’, पर जेब होगी भारी

8th Pay Commission: सरकार 10 साल पुराने नियम को बदलकर महंगाई भत्ते (DA) का आधार वर्ष 2016 से 2026 करने की तैयारी में है. इससे DA की गणना ‘शून्य’ से शुरू होगी, जिससे नई बेसिक सैलरी तय होगी और भविष्य में ज्यादा सैलरी बढ़ोतरी संभव होगी.

8th Pay Commission: सरकार अब एक ऐसा फैसला लेने की तैयारी में है, जो देखने-सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन असर आपके जेब पर सीधा और शानदार पड़ेगा. जी हां, अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का मीटर जीरो से रीसेट हो सकता है. अब आप सोचेंगे “भाई , जीरो मतलब तो नुकसान?”लेकिन नहीं. असल में ये फैसला आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

क्या है पूरा मामला? 10 साल पुराना नियम बदलने की तैयारी

दरअसल, सरकार 10 साल पुराने एक नियम को बदलकर DA की गणना के आधार वर्ष (Base Year) को अपडेट करने जा रही है. अभी जो महंगाई भत्ता मिलता है, वो AICPI-IW यानी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आंकड़ों पर तय होता है. यह इंडेक्स किसी एक “बेस ईयर” को पकड़कर चलता है. मतलब एक ऐसा साल जिससे तुलना करके देखा जाता है कि महंगाई कितनी बढ़ी. अभी का बेस ईयर है 2016. लेकिन जल्द ही इसे 2026 करने की तैयारी है.

क्यों बदलना चाहती है सरकार बेस ईयर?

इसका सीधा सा कारण है बदली हुई जरूरतें और खर्च करने का तरीका.2016 और 2026 के बीच आम आदमी के जीवन में बहुत कुछ बदल गया है. लोग अब अलग तरह की चीजो पर पैसा खर्च करते हैं, जैसे OTT, इंटरनेट, हेल्थ सप्लीमेंट्स आदि. ऐसे में पुराने साल से तुलना करना अब सही तस्वीर नहीं दिखाता. इसलिए सरकार चाहती है कि नया बेस ईयर रखा जाए, ताकि मौजूदा दौर की महंगाई का सटीक आंकलन हो सके.

क्या वाकई जीरो हो जाएगा DA?

तकनीकी रूप से हां! अगर बेस ईयर 2026 हो जाता है, तो DA की गणना फिर से शुरू होगी. यानी शून्य से. इससे कर्मचारियों को मिलने वाला मौजूदा DA “रिसेट” हो जाएगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

8th Pay Commission कब आएगा?

सूत्रों की मानें तो सरकार 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू कर सकती है. इसी के साथ नया बेस ईयर और नई DA कैलकुलेशन शुरू होगी.

क्या होगा असर? आपकी सैलरी कैसे बढ़ेगी?

सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि नई बेसिक सैलरी तय की जाएगी, जिसमें डीए को जोड़ दिया जाएगा. अब जब अगली बार आपका DA बढ़ेगा चाहे 2% हो या 3%. वह नई बेसिक सैलरी के हिसाब से जोड़ा जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि DA की रकम ज्यादा होगी, और आपकी जेब में आने वाला पैसा भी ज्यादा होगा. अगर सरकार बेस ईयर बदलती है, तो आपके लिए यह एक बड़ा फायदा हो सकता है. जहां एक ओर DA तकनीकी रूप से जीरो होगा, वहीं दूसरी ओर यह आपकी सैलरी स्ट्रक्चर को रिचार्ज कर देगा.

यानी आगे चलकर हर DA बढ़ोतरी का असर सीधा आपकी नई, बड़ी बेसिक सैलरी पर पड़ेगा.

Also Read: Gold Silver Price: सोना चांदी के भाव 30 जून 2025, जानें झारखंड, बिहार से लेकर UP तक के रेट

8वां वेतन आयोग कब से लागू हो सकता है?

8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है. इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

क्या 8वें वेतन आयोग में DA (महंगाई भत्ता) फिर से ‘जीरो’ से शुरू होगा?

अगर सरकार DA का बेस ईयर 2016 से बदलकर 2026 करती है, तो तकनीकी रूप से DA की गणना शून्य से शुरू होगी. लेकिन इसका फायदा यह होगा कि भविष्य में DA नई बेसिक सैलरी पर जोड़ा जाएगा.

8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर कितना हो सकता है?

फिटमेंट फैक्टर को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह 3.0 से 3.68 तक हो सकता है, जिससे न्यूनतम सैलरी में 40% तक बढ़ोतरी हो सकती है.

8th Pay Commission से सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है?

सैलरी में संभावित इजाफा फिटमेंट फैक्टर और नई बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा. यदि फिटमेंट फैक्टर 3.68 रहता है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में 40–45% तक बढ़ोतरी संभव है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel