24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता मुकेश अंबानी आम के हैं सबसे बड़े कारोबारी, जान जाएगा तो चूसने लगेगा आंठी

Mukesh Ambani Mango: मुकेश अंबानी केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ही नहीं, बल्कि भारत के सबसे बड़े आम निर्यातकों में भी शामिल हैं. जामनगर स्थित 600 एकड़ के उनके ऑर्चर्ड में 1.5 लाख से अधिक पेड़ और 200+ किस्मों के आम उगाए जाते हैं. हापुस और केसर जैसे प्रीमियम आम अमेरिका और यूरोप को निर्यात किए जाते हैं. नीता अंबानी की देखरेख में चल रहा यह बाग पर्यावरण संरक्षण और हाई-टेक खेती का बेहतरीन उदाहरण है.

Mukesh Ambani Mango: मुकेश अंबानी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का अक्स उभरकर सामने आ जाता है. लेकिन, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि मुकेश अंबानी केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ही नहीं हैं, बल्कि भारत में आम के सबसे बड़े कारोबारी और निर्यातक भी हैं. खास बात यह है कि वे इस कारोबार को बिना ढिंढोरा पीटे चुपके-चुपके कर रहे हैं.

जामनगर में 600 एकड़ का विशाल आम बाग

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के रिलायंस का आम का बगीचा है, जिसे “धीरूभाई अंबानी लखीबाग आमराई” के नाम से जाना जाता है. यह बगीचा करीब 600 एकड़ में फैला है. इस बगीचे में 1.5 लाख से ज्यादा आम के पेड़ हैं और यहां देश-विदेश की 200 से अधिक किस्मों के आम की खेती की जाती है. इस बाग की खासियत इसकी उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटीज है, जिनकी भारी मांग अमेरिका और यूरोपीय देशों में है. इसे ही रिलायंस ऑर्चर्ड भी कहा जाता है.

अमेरिका में मुकेश अंबानी के आमों की जबरदस्त डिमांड

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑर्चर्ड से हर साल हजारों टन प्रीमियम क्वालिटी के आम जैसे ‘हापुस’ (अल्फांसो) और ‘केसर’ अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों को निर्यात किए जाते हैं. इन किस्मों की विशेषता उनका लाजवाब स्वाद, अनोखी खुशबू और टिकाऊ गुणवत्ता है, जो इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाते हैं.

आमों की हाई-टेक खेती

धीरूभाई अंबानी लखीबाग सिर्फ एक परंपरागत आम का बगीचा नहीं है, बल्कि यह आधुनिक तकनीकों पर आधारित एक अत्याधुनिक कृषि प्रयोगशाला है. यहां ड्रिप इरिगेशन, सॉयल हेल्थ मॉनिटरिंग और ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है. इससे न सिर्फ उपज बेहतर होती है, बल्कि हर फल की गुणवत्ता भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक रहती है.

मुकेश अंबानी ने 1998 में शुरू की आमों की खेती

मुकेश अंबानी ने इस आम की खेती की शुरुआत 1998 में पर्यावरणीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की थी. जामनगर की रिफाइनरी से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से रिलायंस ने बंजर और खारे पानी वाली जमीन को उपजाऊ बनाने की दिशा में कदम उठाया. तब से यह ऑर्चर्ड पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने का बेहतरीन उदाहरण बन चुका है.

नीता अंबानी करती हैं बगीचे देखरेख

इस ऑर्चर्ड की जिम्मेदारी नीता अंबानी खुद संभालती हैं. रिलायंस इस बगीचे के जरिए न केवल व्यापार कर रहा है, बल्कि आसपास के किसानों को भी आधुनिक खेती की ट्रेनिंग देता है. हर साल लगभग 1 लाख पौधे किसानों को मुफ्त बांटे जाते हैं, जिससे स्थानीय कृषि समुदाय भी सशक्त हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: मकान बनाने वाले सावधान! बढ़ने वाला सीमेंट का दाम

अंबानी, आम और अमेरिका का बिजनेस कनेक्शन

अमेरिका में भारतीय आमों की मांग तेजी से बढ़ रही है और रिलायंस इस मांग को पूरी निपुणता से पूरा कर रहा है. यही कारण है कि अब ‘आम, अंबानी और अमेरिका’ एक मजबूत और अनोखा बिजनेस ट्रायंगल बन चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: कार्बाइड से फल पकाया तो सीधे जेल, FSSAI ने राज्यों को दिया निर्देश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel