24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HDB Financial Services IPO का हो गया अलॉटमेंट! GMP में तगड़ी बढ़त, कब होगी शेयरों की लिस्टिंग, जिन्हें अलॉटमेंट नहीं हुआ, उनके रिफंड का क्या है स्टेटस

HDB Financial Services IPO Listing Date: HDB Financial Services के IPO ने कमाल कर दिया. कल इसका अलॉटमेंट भी हो गया और अब कल इसकी लिस्टिंग डेट है. इस आर्टिकल में जानिए आप अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते है, साथ ही अगर आपका अलॉटमेंट नहीं हुआ तो आपको रिफंड कब तक आएगा.

HDB Financial Services IPO Listing Date: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है. IPO 25 जून को खुला और 27 जून को निवेशकों की भारी डिमांड के साथ बंद हो गया. 700 रुपये से 740 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले इस इश्यू में QIB ने खासतौर पर जमकर बोली लगाई. बता दें कि आईपीओ को 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

रिफंड जल्द ही जारी होगी

कल HDB फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो गया है. जिन निवेशकों को शेयर मिल गए हैं, उनके डीमैट खातों में इसे जमा कर दिया जाएगा. लेकिन जिन्हें अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन्हें घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है, रिफंड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद HDB Financial आईपीओ जीएमपी में तगड़ी बढ़त हुई है. एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 1 जुलाई को सुबह 7 बजे तक ₹68 है. अगर ये ट्रेंड बना रहता है तो ₹740 के प्राइस बैंड के साथ एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर की अनुमानित कीमत ₹808 प्रति शेयर हो सकती है.

फिलहाल निवेशकों का सारा ध्यान कल 2 जुलाई की लिस्टिंग पर है. HDB फाइनेंशियल के शेयर कल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होने वाले हैं.

BSE पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

सबसे पहले BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
इसके बाद‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ सिलेक्ट करके ‘इश्यू नेम’ ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड’ चुनें.
अब अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालें, ‘मैं रोबोट नहीं हूं’ पर क्लीक करें और ‘सर्च’ बटन दबाएं.
इस तरह से आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.

NSE पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

NSE की वेबसाइट https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर जाएं.
‘इक्विटी और SME IPO बिड्स’ ऑप्शन चुनें.
इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘HDB फाइनेंशियल सर्विसेज’ सिलेक्ट करें.
अब अपना पैन नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालकर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
अब आपको स्टेटस दिख जाएगा.

Also Read: Financial Mistakes: अपने 20s में बंद करें ये गलतियां करना, वरना पछताना पड़ेगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel