27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HDB Financial Services IPO की हो गई लिस्टिंग, 835 रुपये पर पहुंच गया शेयर

HDB Financial Services IPO: HDB Financial Services IPO की लिस्टिंग आज 02 जुलाई 2025 को होने वाली थी, जो हो गई है. इस आर्टिकल में आइयें जानते है NSE, BSE पर शेयर कितने पर ट्रेंड कर रहे है.

HDB Financial Services IPO: HDFC बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज से भारतीय शेयर बाजार में अपनी शुरुआत कर रहे है. HDB Financial Services के IPO की लिस्टिंग आज 2 जुलाई 10:00 IST पर शेयर बाजारों में होने वाली थी, जो हो गई है.

BSE और NSE पर कंपनी के शेयर

BSE पर कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 740 रुपये के मुकाबले 13% प्रीमियम के साथ 835 रुपये पर लिस्ट हुए. वहीं, NSE पर ये शेयर 12% प्रीमियम के साथ 824 रुपये पर लिस्ट हुए. बीएसई नोटिस के अनुसार एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर स्पेशल प्री-ओपन सेशन (एसपीओएस) का हिस्सा होंगे.

HDB Financial Services IPO

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 26 जून को बंद हुआ. बता दें कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ को 16.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए ₹ 700 से ₹ 740 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. IPO का साइज ₹12,500 करोड़ था, जिसमें ₹2,500 करोड़ मूल्य के 3.38 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ के 13.51 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था.

ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा ?

ब्रोकरेज फर्म एमके ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “आरबीआई के 24 अक्टूबर के ड्राफ्ट सर्कुलर में बैंक और उसकी सहायक कंपनी के बीच कारोबार में किसी तरह की ओवरलैप की मांग नहीं की गई है. अगर इसे अपनाया जाता है, तो एचडीएफसी बैंक को एक निश्चित अवधि के भीतर एचडीबीएफएस में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 20% से कम करनी पड़ सकती है.”

Grey Market Premium

लिस्टिंग से पहले आज एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ जीएमपी +65 था. इसका मतलब है कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर मूल्य ग्रे मार्केट में ₹ 65 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. फिलहाल कंपनी के शेयर 68 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.

रिफंड जल्द ही जारी

30 जून 2025 को HDB फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो गया है. जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट खातों में इसे जमा कर दिया जाएगा और जिन्हें अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन्हें घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है, रिफंड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

Also Read: IPO Allotment Tips: कभी सोचा आपने आपको IPO अलॉटमेंट क्यों नहीं मिलता? जान लिजिए ये ट्रिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel