24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO रहा सुपरहिट, 12,500 करोड़ के इश्यू को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

IPO: एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का 12,500 करोड़ रुपये का IPO 17.65 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्यूआईबी को 55.47 गुना, एनआईआई को 9.99 गुना और खुदरा निवेशकों को 1.41 गुना अभिदान मिला. यह आईपीओ पिछले तीन वर्षों में हुंडई के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू रहा. कंपनी जुटाई गई राशि का उपयोग पूंजी आधार मजबूत करने और कारोबार विस्तार में करेगी. निवेशकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने बाजार में भरोसे को दर्शाया है.

IPO: एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के IPO ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. 12,500 करोड़ रुपये के इस मेगा इश्यू को कुल 17.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 13.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 217.67 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

QIB और NII निवेशकों ने दिखाया बड़ा भरोसा

IPO के तहत पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 55.47 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 9.99 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने भी रुचि दिखाई और उनका हिस्सा 1.41 गुना सब्सक्राइब हुआ.

तेज होते बाजार ने बढ़ाया निवेशकों का उत्साह

इस IPO को ऐसे समय में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जब भारतीय शेयर बाजार तेजी के दौर से गुजर रहे हैं. पिछले चार कारोबारी दिनों में BSE सेंसेक्स 2,162 अंक और NSE निफ्टी 665 अंक उछले हैं, जिससे निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है.

प्राइस बैंड और वैल्यूएशन

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO के लिए शेयर प्राइस का दायरा 700-740 रुपये तय किया गया था. यदि मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कीमत तय होती है, तो कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 61,400 करोड़ रुपये आंका गया है.

IPO स्ट्रक्चर: नया इश्यू और OFS

IPO में कुल राशि में से 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की गई है. वर्तमान में एचडीएफसी बैंक के पास कंपनी में 94.36% हिस्सेदारी है.

IPO से मिले फंड का उपयोग

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि IPO से प्राप्त पूंजी का उपयोग पूंजी आधार को मजबूत करने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा, जिसमें अतिरिक्त लोन देना और कारोबार का विस्तार शामिल है.

इसे भी पढ़ें: कान खोल के सुन लें! 1 जुलाई से सुकन्या समृद्धि पर नहीं मिलेगा बंपर रिटर्न

दूसरा सबसे बड़ा IPO

एचडीबी फाइनेंशियल का यह IPO पिछले तीन वर्षों में हुंडई मोटर इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है, जिससे यह साफ होता है कि निवेशकों का भरोसा मजबूत है और बाजार में लिक्विडिटी की कोई कमी नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Home Loan: घर बनाना है तो शुरू कर दें तैयारी, घटने वाली होम लोन की ब्याज दरें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel