IPO: एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के IPO ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. 12,500 करोड़ रुपये के इस मेगा इश्यू को कुल 17.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 13.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 217.67 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
QIB और NII निवेशकों ने दिखाया बड़ा भरोसा
IPO के तहत पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 55.47 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 9.99 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने भी रुचि दिखाई और उनका हिस्सा 1.41 गुना सब्सक्राइब हुआ.
तेज होते बाजार ने बढ़ाया निवेशकों का उत्साह
इस IPO को ऐसे समय में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जब भारतीय शेयर बाजार तेजी के दौर से गुजर रहे हैं. पिछले चार कारोबारी दिनों में BSE सेंसेक्स 2,162 अंक और NSE निफ्टी 665 अंक उछले हैं, जिससे निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है.
प्राइस बैंड और वैल्यूएशन
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO के लिए शेयर प्राइस का दायरा 700-740 रुपये तय किया गया था. यदि मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कीमत तय होती है, तो कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 61,400 करोड़ रुपये आंका गया है.
IPO स्ट्रक्चर: नया इश्यू और OFS
IPO में कुल राशि में से 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री प्रवर्तक एचडीएफसी बैंक द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की गई है. वर्तमान में एचडीएफसी बैंक के पास कंपनी में 94.36% हिस्सेदारी है.
IPO से मिले फंड का उपयोग
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि IPO से प्राप्त पूंजी का उपयोग पूंजी आधार को मजबूत करने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा, जिसमें अतिरिक्त लोन देना और कारोबार का विस्तार शामिल है.
इसे भी पढ़ें: कान खोल के सुन लें! 1 जुलाई से सुकन्या समृद्धि पर नहीं मिलेगा बंपर रिटर्न
दूसरा सबसे बड़ा IPO
एचडीबी फाइनेंशियल का यह IPO पिछले तीन वर्षों में हुंडई मोटर इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है, जिससे यह साफ होता है कि निवेशकों का भरोसा मजबूत है और बाजार में लिक्विडिटी की कोई कमी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Home Loan: घर बनाना है तो शुरू कर दें तैयारी, घटने वाली होम लोन की ब्याज दरें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.