HDFC Bank: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एचडीएफसी बैंक से करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. बैंक खाताधारकों ने बैंक कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये निकालने और उसे आईपीएल (IPL) सट्टे में लगाने का गंभीर आरोप लगाया है.
खाताधारकों की जमापूंजी पर डाका
अब तक 6 ग्राहकों ने अपनी बचत गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. ठगी के शिकार लोगों में से कई ने बताया कि जब उन्होंने अपनी एफडी (Fixed Deposit) से रुपये निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें पता चला कि उनकी जमा पूंजी पहले ही गायब हो चुकी थी.
बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि बैंक कर्मियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, फर्जी एफडी, सेल्फ चेक (Self Cheque) और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे कई तरीकों से उनके खातों से पैसा निकाला. कई ग्राहकों ने यह भी बताया कि नकद जमा करने के बावजूद उनके खाते में बैलेंस नहीं दिख रहा था.
बेटी की शादी के लिए जोड़ी गई पूंजी भी लुटी
एक ग्राहक ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए एफडी में जमा राशि निकालने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि उसके खाते से पहले ही 5 लाख रुपये निकाले जा चुके थे. ऐसे ही अन्य पीड़ित ग्राहकों ने भी शिकायत की है कि उनकी जमा पूंजी गायब है. सूत्रों के अनुसार, बैंक के कुछ कर्मचारियों ने ग्राहकों के पैसों को आईपीएल सट्टेबाजी में लगाया था. हालांकि, अभी तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ितों का कहना है कि जब वे अपनी शिकायत लेकर गंज थाने पहुंचे तो वहां पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. आखिरकार, परेशान ग्राहकों ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.