23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Electric ने बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग सुविधा के लिए Jio-BP से हाथ मिलाया

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो-बीपी के व्यापक चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी.

Hero Electric Jio BP Deal: हीरो इलेक्ट्रिक ने बिजली चालित दोपहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए जियो-बीपी के साथ करार किया है. इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत हीरो इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को जियो-बीपी के व्यापक चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी.

जियो-बीपी की यह सुविधा अन्य वाहनों के लिए भी खुली रहेगी. इसमें कहा गया है कि कंपनियां विद्युतीकरण में अपनी वैश्विक सीख का भारतीय बाजार में इस्तेमाल करेंगी. यह जियो-बीपी पल्स ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग और बैटरी अदला-बदली स्टेशनों का संचालन कर रही है. जियो-बीपी पल्स ऐप से ग्राहक आसानी से आसपास के स्टेशनों को खोज सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं.

Also Read: Zomato के इलेक्ट्रिक डिलीवरी वाहनों को Jio-BP देंगे मोबिलिटी सर्विस

बताते चलें कि पिछले दिनों जियो-बीपी (Jio-bp) ने नेक्सस मॉल्स (Nexus Malls) के साथ अपने पार्टनरशिप की घोषणा की. इस पार्टनरशिप के जरिये 13 शहरों में 17 नेक्सस मॉल्स पर जियो-बीपी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन (Battery Swapping Stations) स्थापित करेगी. बता दें कि जियो-बीपी दरअसल रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) और दिग्गज एनर्जी कंपनी बीपी (BP) का ज्वाइंट वेंचर है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: JIO-BP और TVS Motor दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मिलकर बनाएंगे चार्जिंग स्टेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel