HUL Share Price: शुक्रवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसकी बड़ी वजह थी प्रिया नायर को कंपनी का नया CEO बनाए जाने की घोषणा. प्रिया नायर इस पद को संभालने वाली HUL की पहली महिला CEO बनेंगी.
कब से संभालेंगी जिम्मेदारी?
प्रिया नायर 1 अगस्त 2025 से कंपनी की कमान संभालेंगी. इससे पहले HUL के मौजूदा CEO रोहित जावा 31 जुलाई को अपना पद छोड़ रहे हैं.
कौन हैं प्रिया नायर?
प्रिया नायर FMCG इंडस्ट्री की जानी-मानी नाम हैं. उनके पास करीब 30 साल का अनुभव है. उन्होंने कई देशों में ब्रांड और प्रोडक्ट कैटेगरी को विकसित किया है. वर्तमान में वो HUL में ब्यूटी एंड वेलनेस बिज़नेस की प्रमुख थी.
शेयरों में उछाल क्यों?
CEO बदलने की खबर के बाद बाजार में कंपनी को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखा. शुक्रवार सुबह 9:22 बजे तक HUL का शेयर 3.74% बढ़कर ₹2,498.40 तक पहुंच गया. दिन में ये ₹2,500.60 तक गया.
बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन
जब HUL के शेयर चढ़ रहे थे, उस समय NSE Nifty 50 इंडेक्स में 0.23% की गिरावट थी. यानी बाजार की गिरावट के बावजूद HUL ने अच्छा प्रदर्शन किया.
शेयर का परफॉर्मेंस
पिछले 12 महीनों में HUL के शेयर में 4.04% की गिरावट आई है.
लेकिन 2025 में अब तक 7.57% की बढ़त हो चुकी है.
निवेशकों का भरोसा
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक 44 विश्लेषकों में से 28 ने ‘Buy’ (खरीदने) की सिफारिश की है. 12 ने ‘Hold’ (रोककर रखने) और सिर्फ 4 ने ‘Sell’ (बेचने) की सलाह दी है. उनका मानना है कि अगले 12 महीनों में HUL का शेयर करीब 1.3% और बढ़ सकता है.
प्रिया नायर की CEO के तौर पर नियुक्ति को बाजार ने सकारात्मक तरीके से लिया है. इससे HUL में महिला नेतृत्व का नया दौर शुरू होगा और कंपनी की ग्रोथ को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. अगर आप FMCG सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो HUL पर नजर बनाए रखना समझदारी हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.