23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hindustan Unilever में पहली महिला CEO बनीं प्रिया नायर, शेयरों में जबरदस्त उछाल

HUL Share Price: Hindustan Unilever Ltd के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इसका कारण है कंपनी की नई CEO का नियुक्त होना. प्रिया नायर HUL की पहली महिला सीईओ बनने जा रही है.

HUL Share Price: शुक्रवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इसकी बड़ी वजह थी प्रिया नायर को कंपनी का नया CEO बनाए जाने की घोषणा. प्रिया नायर इस पद को संभालने वाली HUL की पहली महिला CEO बनेंगी.

कब से संभालेंगी जिम्मेदारी?

प्रिया नायर 1 अगस्त 2025 से कंपनी की कमान संभालेंगी. इससे पहले HUL के मौजूदा CEO रोहित जावा 31 जुलाई को अपना पद छोड़ रहे हैं.

कौन हैं प्रिया नायर?


प्रिया नायर FMCG इंडस्ट्री की जानी-मानी नाम हैं. उनके पास करीब 30 साल का अनुभव है. उन्होंने कई देशों में ब्रांड और प्रोडक्ट कैटेगरी को विकसित किया है. वर्तमान में वो HUL में ब्यूटी एंड वेलनेस बिज़नेस की प्रमुख थी.

शेयरों में उछाल क्यों?
CEO बदलने की खबर के बाद बाजार में कंपनी को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखा. शुक्रवार सुबह 9:22 बजे तक HUL का शेयर 3.74% बढ़कर ₹2,498.40 तक पहुंच गया. दिन में ये ₹2,500.60 तक गया.

बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन

जब HUL के शेयर चढ़ रहे थे, उस समय NSE Nifty 50 इंडेक्स में 0.23% की गिरावट थी. यानी बाजार की गिरावट के बावजूद HUL ने अच्छा प्रदर्शन किया.

शेयर का परफॉर्मेंस

पिछले 12 महीनों में HUL के शेयर में 4.04% की गिरावट आई है.
लेकिन 2025 में अब तक 7.57% की बढ़त हो चुकी है.

निवेशकों का भरोसा

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक 44 विश्लेषकों में से 28 ने ‘Buy’ (खरीदने) की सिफारिश की है. 12 ने ‘Hold’ (रोककर रखने) और सिर्फ 4 ने ‘Sell’ (बेचने) की सलाह दी है. उनका मानना है कि अगले 12 महीनों में HUL का शेयर करीब 1.3% और बढ़ सकता है.

प्रिया नायर की CEO के तौर पर नियुक्ति को बाजार ने सकारात्मक तरीके से लिया है. इससे HUL में महिला नेतृत्व का नया दौर शुरू होगा और कंपनी की ग्रोथ को नई दिशा मिलने की उम्मीद है. अगर आप FMCG सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो HUL पर नजर बनाए रखना समझदारी हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel