27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को घर खरीदने पर मिलेगी 2 लाख रुपये की एक्स्ट्रा छूट, जानें कहां

Home Loan: क्रेडाई-एमसीएचआई की प्रदर्शनी महिलाओं के लिए एक विशेष अवसर है, जहां वे अपने सपनों का घर आसानी से खरीद सकती हैं. इसके साथ ही विभिन्न आकर्षक छूटों का भी लाभ उठा सकती हैं. क्रेडाई-एमसीएचआई का यह कदम महिलाओं को घर की मालकिन बनाने की दिशा में अहम कदम है.

Home Loan Discount: रियल एस्टेट कंपनियों के निकाय क्रेडाई-एमसीएचआई (कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया-महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्री) द्वारा महिलाओं को विशेष उपहार दिया जा रहा है. मुंबई में संपत्ति प्रदर्शनी में महिलाओं को घर खरीदने पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है. यह छूट 17 से 19 जनवरी तक चलने वाली संपत्तियों की प्रदर्शनी में मिल रही है. यह प्रदर्शनी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी.

क्रेडाई-एमसीएचआई की 32वीं संपत्ति प्रदर्शनी

क्रेडाई-एमसीएचआई इस प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 2,100 से अधिक रियल एस्टेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला क्रेडाई-एमसीएचआई इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी, जिसमें 500 से अधिक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शनी 5,000 से अधिक स्थानों पर आवास विकल्पों का एक व्यापक चयन पेश करेगी, जो विभिन्न बजट और जरूरतों के हिसाब से होंगे.

पिंक संडे का आयोजन

इस साल विशेष रूप से 19 जनवरी को प्रदर्शनी में ‘पिंक संडे’ का आयोजन किया जाएगा. यह पहल महिलाओं को अपने नाम पर घर खरीदने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की जा रही है. क्रेडाई-एमसीएचआई की महिला आवास योजना के तहत महिलाओं को घर खरीदने पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. यह छूट उन घरों पर मान्य होगी, जो प्रदर्शनी के दौरान ‘पिंक संडे’ पर बुक किए जाएंगे.

विशेष छूट और लाभ

प्रदर्शनी में घर खरीदने वाले व्यक्तियों को भी विभिन्न विशेष लाभ मिलेंगे. इनमें स्टाम्प ड्यूटी और जीएसटी समेत 18 लाख रुपये तक की छूट शामिल है. क्रेडाई-एमसीएचआई के अध्यक्ष डोमिनिक रोमेल ने कहा, “इस साल की प्रदर्शनी घर खरीदने की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.”

इसे भी पढ़ें: Inflation: तैयार उत्पादों की कीमतों में आई तेजी, दिसंबर 2024 में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर पहुंची

वित्तीय संस्थानों की उपस्थिति

इस प्रदर्शनी में 25 से अधिक वित्तीय संस्थान भी मौजूद रहेंगे, जो घरेलू वित्तपोषण समाधान प्रदान करेंगे. इससे घर खरीदारों को अपनी वित्तीय जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज्ड लोन विकल्प मिल सकेंगे, जिससे उन्हें घर खरीदने की प्रक्रिया में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें: अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन से लेकर अदाणी एंटरप्राइजेज तक के शेयर बने रॉकेट, जानें वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel