24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल के धुरंधर बल्लेबाज प्रियांश आर्या के पास कितनी है संपत्ति?

Priyansh Arya Net Worth: प्रियांश आर्या की मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है. IPL 2025 में पंजाब किंग्स के साथ उनका जुड़ाव उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है. भविष्य में, उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी कुल संपत्ति और आय में और वृद्धि होने की संभावना है. आइए, उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानते हैं.

Priyansh Arya Net Worth: भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए सितारे और आईपीएल के धुरंधर बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा

प्रियांश आर्या का क्रिकेट करियर और प्रदर्शन

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 में प्रियांश ने 10 मैचों में 608 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 198.69 और औसत 67.56 रहा. उन्होंने इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतक जड़े. इसके साथ ही एक ओवर में छह छक्के लगाने का दुर्लभ कारनामा भी किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए प्रियांश ने मात्र 43 गेंदों में 102 रन बनाए. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला और शिवम मावी जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल थे

प्रियांश आर्या का आईपीएल से आमदनी

IPL 2025 की नीलामी में प्रियांश की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच उनकी बोली को लेकर कड़ा मुकाबला हुआ. आखिर में उन्हें पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.​

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन विज्ञापनों पर अब नहीं लगेगा डिजिटल टैक्स, सरकार ने वित्त विधेयक में किया शामिल

कुल संपत्ति और आय

वर्तमान में, प्रियांश आर्या की कुल संपत्ति का सटीक आंकड़ा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, IPL 2025 में मिले 3.8 करोड़ रुपये के अनुबंध से उनकी आय में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, घरेलू क्रिकेट और दूसरे टूर्नामेंटों से मिलने वाली मैच फीस और प्रायोजन से भी उनकी आय होती है.

इसे भी पढ़ें: पूरा भारत नहीं जानता सबसे अमीर किसानों का नाम, जान जाएगा तो करने लगेगा करोड़ों की खेती

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel