23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामीबियाई डॉलर के मुकाबले कितना मजबूत है रुपया, जानकर रह जाएंगे हैरान

Namibian Dollar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद लोगों में नामीबियाई मुद्रा को लेकर जिज्ञासा बढ़ी है. नामीबिया की आधिकारिक मुद्रा नामीबियाई डॉलर है, जो दक्षिण अफ्रीकी रैंड के साथ 1:1 अनुपात में है. 8 जुलाई 2025 तक 1 नामीबियाई डॉलर की कीमत लगभग 4.83 रुपये है. रुपये का नामीबियाई डॉलर के मुकाबले प्रदर्शन वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों, डॉलर की मजबूती और मौद्रिक नीतियों पर निर्भर करता है.

Namibian Dollar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया की यात्रा पर गए हुए हैं. यहां पर उन्हें नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नंदी नदैतवा की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ प्रदान किया गया है. उन्हें इस सम्मान मिलने के बाद लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि नामीबिया में कौन-सी मुद्रा चलन में है और भारत का रुपया उसके मुकाबले कितना मजबूत है? आइए, यह जानते हैं कि नामीबियाई मुद्रा के मुकाबले भारत का रुपया कितना मजबूत है?

नामीबिया की मुद्रा का क्या है नाम

नामीबिया की आधिकारिक मुद्रा नामीबियाई डॉलर है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एनएडी कोड और N$ चिह्न द्वारा दर्शाया जाता है. इस मुद्रा की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी, जब नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीकी रैंड (जार) को धीरे-धीरे हटाकर अपनी स्वतंत्र मुद्रा अपनाई. हालांकि, आज भी दक्षिण अफ्रीकी रैंड नामीबिया में कानूनी रूप से मान्य है और इसका नामीबियाई डॉलर से 1:1 विनिमय अनुपात बना हुआ है. एनएडी को 100 सेंट में विभाजित किया जाता है और यह केवल नामीबिया में ही इस्तेमाल किया जाता है.

रुपया और नामीबियाई डॉलर की विनिमय दरें

8 जुलाई 2025 की स्थिति के अनुसार, 1 नामीबियाई डॉलर का मूल्य लगभग 4.83 रुपया है. इसका मतलब यह है कि 1 भारतीय रुपया करीब 0.207 एनएडी के बराबर है. अगर कोई भारतीय पर्यटक 1000 रुपये का विनिमय करता है, तो उसे करीब 207 नामीबियाई डॉलर मिलेंगे. हालांकि, यह दर मध्य-बाजार विनिमय दर पर आधारित होती है, जो बैंकों और मनी-एक्सचेंज सेवाओं द्वारा दी गई दरों से अलग हो सकती है, क्योंकि इसमें फीस और मार्जिन जोड़े जाते हैं.

पिछले महीनों में विनिमय दर का उतार-चढ़ाव

हाल के महीनों में नामीबियाई डॉलर और भारतीय रुपये की विनिमय दरों में बदलाव देखने को मिला है.

  • मार्च 2025: 4.74 से 4.58 रुपये
  • अप्रैल 2025: न्यूनतम स्तर 4.36 रुपये
  • सितंबर 2024: उच्चतम स्तर 4.80 रुपये

इस उतार-चढ़ाव का कारण वैश्विक आर्थिक गतिविधियां, भारतीय रुपये की कमजोरी और मौद्रिक नीतियां रही हैं. विशेष रूप से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट का असर नामीबियाई विनिमय दर पर भी पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में लग गई लॉटरी, एसआईपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

नामीबिया में रुपये का इस्तेमाल

भारतीय रुपये को नामीबिया में सीधे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. यात्रियों को रुपये को नामीबियाई डॉलर में बदलना होता है. यह विनिमय कई माध्यमों से किया जा सकता है. इनमें अधिकृत बैंक शाखाएं, मुद्रा विनिमय केंद्र और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (वाइज, एक्सई और क्लीयर टैक्स) शामिल हैं. यात्री धोखाधड़ी से बचने के लिए भरोसेमंद साधनों से ही मुद्रा विनिमय कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Gold Price Updates: मानसून की बरसात में गिर गया सोना, चांदी की चमक पड़ गई फीकी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel