23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Netflix कम, Networth ज्यादा, ये 6 आदते बना सकती हैं आपको करोड़पति

How To Become Rich: अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो जल्दी बचत शुरू करें, फिजूलखर्ची से बचें, कम से कम 15% इनकम सेव करें, कमाई बढ़ाने के रास्ते खोजें, खर्च नहीं आदतें सुधारें और जरूरत पड़े तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद लें. यही है अमीरी का देसी फॉर्मूला.

How To Become Rich: हर कोई सोचता है कि काश एक दिन करोड़पति बन जाऊं… लेकिन सोचने से कुछ नहीं होता, करना पड़ता है. और वो भी दिमाग से. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बैंक बैलेंस में शून्य कम होते रहें, तो ये 6 देसी नुस्खे अपनाइए.

जल्दी बचत शुरू करो, कंपाउंडिंग का फायदा उठाओ

जितना जल्दी सेविंग शुरू करोगे, उतना ही फायदा मिलेगा. कंपाउंडिंग यानी ब्याज पर ब्याज का जादू समय के साथ आपका पैसा कई गुना कर देता है. अगर आप 20 साल की उम्र से हर महीने ₹500 बचाते हैं, तो 40 साल में ये ₹1.32 करोड़ बन सकता है. यानी छोटे-छोटे कदम ही करोड़पति बनने की नींव रखते हैं.

फिजूल खर्च बंद करो, वरना सपने रह जाएंगे अधूरे

हर वो चीज जो सिर्फ दिखावे के लिए ली जा रही है जैसे ब्रांडेड कपड़े, महंगी कॉफी, अनावश्यक सब्सक्रिप्शन. आपके करोड़पति बनने के रास्ते की दीवार है. हर हफ्ते ₹25 की बचत से 40 साल में ₹2.85 लाख तक बन सकते हैं. सोचो, फिजूल खर्च छोड़कर आप कितना पैसा जोड़ सकते हो.

कम से कम 15% इनकम सेव करो

आज ज्यादातर लोग सिर्फ 5% तक ही बचत कर पाते हैं, जो भविष्य के लिए बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं. विशेषज्ञ कहते हैं कि कम से कम 15% इनकम सेव करनी चाहिए. अगर आपकी कंपनी 6% तक 401(k) या PF में योगदान करती है, तो बाकी 9% आप जोड़ें और फाइनेंशियल सुरक्षा पक्की करें.

कमाई बढ़ाओ, लेकिन समझदारी से

अगर कमाई ही कम है, तो सेविंग कहां से होगी? इसलिए प्रमोशन मांगो, स्किल्स बढ़ाओ, पार्ट टाइम काम करो या जरूरत हो तो करियर ही बदलो. जितनी ज्यादा कमाई, उतनी ज्यादा सेविंग और उतनी जल्दी अमीरी की मंजिल.

इनकम बढ़े तो खर्च मत बढ़ाओ

अक्सर इनकम बढ़ते ही लोग बड़े घर, नई गाड़ी, लग्जरी ट्रिप्स पर पैसा उड़ाने लगते हैं. इसे ही ‘लाइफस्टाइल इंफ्लेशन’ कहते हैं. इसका मुकाबला ऐसे करो. जितनी इनकम बढ़े, उतनी सेविंग बढ़ाओ. अमीरी दिखाने में नहीं, बनाने में है.

फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मदद लेने में झिझको मत

हर कोई निवेश, टैक्स प्लानिंग और रिटायरमेंट प्लानिंग में माहिर नहीं होता. अगर खुद समझ नहीं आ रहा, तो किसी अच्छे फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लो. सही गाइडेंस आपके पैसे को सही दिशा में ले जाएगा.

Also Read: Ola-Uber बुक करना पड़ेगा महंगा, सरकार ने किराया बढ़ाने की दी खुली छूट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel