27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस-कार नहीं आप अपनों के लिए बुक करा सकते हैं फुल ट्रेन, जानें कैसे?

How To Book Full Train: अब आप IRCTC के जरिए पूरी ट्रेन या कोच बुक कर सकते हैं. बुकिंग ऑनलाइन या स्टेशन से की जा सकती है. कोच के लिए ₹50,000 और ट्रेन के लिए कम से कम ₹9 लाख रजिस्ट्रेशन चार्ज है. भुगतान 6 दिन में जरूरी है.

How to book full train coach online: आपने जरूर किसी दिन अपनी सुविधा के लिए कैब बुक की होगी. हो सकता है कभी घर बुलाकर शेफ से खाना बनवाया हो या पार्लर का पूरा सेटअप घर पर बुला लिया हो. ये सब अब आम हो चला है. लेकिन सोचिए, क्या कभी आपने ऐसी कोई सर्विस ली है जिसमें पूरी की पूरी ट्रेन सिर्फ आपके लिए हो?

यहां ट्रेन से मतलब सिर्फ एक सीट या डिब्बा नहीं है. बात हो रही है एक फुल ट्रेन की. इंजन से लेकर आखिरी बोगी तक. यानी वो ट्रेन आपके नाम होगी, आपकी मंजिल पर जाएगी,और सफर में आप और आपके साथ आए लोग ही होंगे. ये कोई मजाक नहीं है, बल्कि रेलवे की ऑफिशियल सुविधा है, जिसके तहत आप चाहें तो शादी, पारिवारिक ट्रिप, धार्मिक यात्रा या किसी खास आयोजन के लिए ट्रेन पूरी की पूरी बुक कर सकते हैं.

इसे रेलवे की सर्विस भाषा में IRCTC Full Tariff Rate कहा जाता है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और रेलवे जोन मिलकर यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं. आप इसमें अपनी तारीख, रूट, स्टेशन और कोच की संख्या खुद तय कर सकते हैं.

इस सर्विस का अगर आनंद लेना है तो कम से कम आपके पास 350-400 लोग होना ही चाहिए और कम से कम 10 कोच बुक करना पड़ेगा और अधिक से अधिक 24 बुक कर सकते है. आप चाहे तो मिक्स वाला दिमाग लगा सकते है जिसके कुछ ac वाला और कुछ स्लीपर वाला कोच बुकिंग करा सकते है.

बुकिंग कैसे किया जाएगा (How to book full train coach online)

अगर अब बुकिंग के लिए मन बना ही लिए है तो सबसे पहले आपको 6 महीने पहले बुकिंग करना होगा. अब चलिए जानते है कि कैसे इसका बुकिंग किया जा सकता है.

सबसे पहली बात कि ये आईआरसीटीसी के नॉर्मल वेबसाईट से होगी इसलिए आपको https://ftr.irctc.co.in पर जाना होगा . जानकारी सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर और रजिस्ट्रेशन अमाउंट मिलेगा. इस अमाउंट को 6 दिनों के भीतर जमा करना अनिवार्य है. अगर समय पर पेमेंट हो गया, तो आपको एक यूनिक FTR नंबर जारी किया जाएगा. लेकिन अगर 6 दिन के भीतर पेमेंट नहीं किया गया, तो आपका रेफरेंस नंबर स्वतः रद्द (फ्लश) हो जाएगा और पूरी प्रक्रिया फिर से करनी होगी.

वहीं अगर आप स्टेशन से बुकिंग करना चाहते हैं, तो यात्रा की पूरी जानकारी लिखकर CBS (Chief Booking Supervisor) या स्टेशन मास्टर को दें. वे FTR सिस्टम में आपकी डिटेल दर्ज करेंगे और एक स्लिप देंगे जिसमें रजिस्ट्रेशन अमाउंट और रेफरेंस नंबर होगा. इस स्लिप को लेकर UTS काउंटर पर जाकर राशि जमा करें. भुगतान के बाद आपको एक रसीद और FTR नंबर मिलेगा. इसके बाद CBS काउंटर पर जाकर आप अपने अनुरोध की पूरी जानकारी प्रिंट में प्राप्त कर सकते हैं.

अगर कभी बुकिंग रद्द करनी पड़ी चाहे आपकी तरफ से या रेलवे की ओर से तो रिफंड की प्रक्रिया मैनुअल होगी, जो Chief Commercial Manager (PM) के जरिए पूरी की जाएगी.

Image 8
ट्रेन बुक करने के लिए टर्म एण्ड कंडीशन

रजिस्ट्रेशन चार्ज क्या होगा?

रजिस्ट्रेशन चार्ज की बात करें तो, कोच बुकिंग के लिए 1 कोच पर ₹50,000 जमा करना होता है (7 दिनों तक की यात्रा के लिए). अगर यात्रा 7 दिन से अधिक है तो प्रति कोच ₹10,000/- प्रति अतिरिक्त दिन जोड़ा जाएगा. ट्रेन बुकिंग के लिए कम से कम 18 कोच का शुल्क लागू होता है, चाहे आप उससे कम कोच क्यों न लें.

यानी ₹9,00,000. अगर आप 18 से अधिक कोच लेते हैं, तो प्रत्येक अतिरिक्त कोच पर ₹50,000/ जुड़ेंगे. इसी तरह, यदि यात्रा अवधि 7 दिन से अधिक है, तो हर अतिरिक्त दिन के लिए प्रति कोच ₹10,000 अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह रेट समय-समय पर रेलवे मंत्रालय द्वारा संशोधित किए जा सकते हैं.

Also Read :15 सितंबर है आखिरी तारीख! इनकम टैक्स रिटर्न का गेम शुरू हो चुका है, जानिए ITR भरने का पूरा तरीका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel