23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Know LIC Policy: घर बैठे मिनटों में ऐसे जानें एलआईसी पॉलिसी की डिटेल, मोबाइल देगा पूरी जानकारी

How To Know LIC Policy: अब एलआईसी पॉलिसी की जानकारी के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. ग्राहक घर बैठे अपनी पॉलिसी का स्टेटस, प्रीमियम डेट, बोनस और लोन की जानकारी एलआईसी की वेबसाइट या एसएमएस से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए पोर्टल पर लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना होता है. बिना इंटरनेट के भी एसएमएस के जरिए जानकारी पाई जा सकती है. यह सुविधा 24x7 सुरक्षित रूप से उपलब्ध है, जिससे पॉलिसीधारक आसानी से अपनी बीमा से जुड़ी सभी डिटेल्स जान सकते हैं.

How To Know LIC Policy: अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कोई पॉलिसी ली है या लेने का प्लान बना रहे हैं, तो अब उसकी जानकारी लेने के लिए आपको दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं. आप घर बैठे मिनटों में ही इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपका मोबाइल फोन ही एलआईसी की पॉलिसियों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा देगा. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अपनी वेबसाइट पर एक डिजिटल कस्टमर पोर्टल शुरू किया है, जिससे आप घर बैठे अपनी पॉलिसी की डिटेल्स सेकंडों में देख सकते हैं.

पहले से रजिस्टर्ड पॉलिसीधारकों के लिए आसान प्रक्रिया

अगर आप पहले से एलआईसी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो आपके लिए यह प्रक्रिया बेहद आसान है. इसके लिए आप एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं. लॉगइन टू कस्टमर पोर्टल पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. फिर कस्टमर सर्विस सेक्शन में जाकर पॉलिसी स्टेटस पर क्लिक करें. अब आपकी सभी पॉलिसियों की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसमें आपको प्रीमियम डेट, बोनस, मैच्योरिटी और लोन की पात्रता आदि सबकुछ दिखाई देगा.

नए यूजर पहले करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप पहली बार एलआई पोर्टल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है. एलआईसी के पोर्टल पर जाकर न्यू यूजर/साइन अप पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई जानकारियां उपलब्ध कराएं. इसमें आपको पॉलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी. इसके बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं. ईमेल या एसएमएस से प्राप्त लिंक से अपना अकाउंट एक्टिवेट करें.

एसएमएस से भी मिलेगी पॉलिसी की जानकारी

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो भी घबराएं नहीं. एलआईसी आपको एसएमएस के जरिये भी जानकारी देता है. इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं. इसके बाद, आप ASKLIC के बाद स्पेस देकर पॉलिसी नंबर लिखें और इसे 9222492224 या 56767877 नंबर पर भेज दें. फिर आपको तुरंत एसएमएस के जरिये पॉलिसी स्टेटस और प्रीमियम डेट की जानकारी मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Cab Fare Hike: बढ़ गया कैब का किराया, पीक ऑवर में देना होगा दोगुना पैसा

LIC की डिजिटल सेवा 24×7 उपलब्ध

इसके अलावा एलआईसी की यह डिजिटल सेवा पूरी तरह सुरक्षित है और 24×7 उपलब्ध रहती है. इससे आप न सिर्फ समय की बचत कर सकते हैं, बल्कि कहीं से भी अपनी बीमा पॉलिसी की निगरानी रख सकते हैं. अब एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. चाहे आप वेबसाइट से जुड़ें या एसएमएस के जरिये पूछें, आपकी सभी जानकारी मिनटों में आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी को कौन दे रहा टक्कर, जिसने बनाई एंटीलिया से भी ऊंची इमारत?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel