24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IDBI Bank के निजीकरण के लिए मार्च तक आमंत्रित की जाएंगी बोलियां, जानें कब पूरी होगी बिक्री प्रक्रिया

IDBI Bank के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां मार्च, 2023 तक आमंत्रित किए जाने की संभावना है. वहीं, बिक्री की प्रक्रिया के अगले वित्त वर्ष में समापन होने के आसार है.

IDBI Bank Financial Bids: आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां अगले वर्ष मार्च तक आमंत्रित किए जाने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावे, बिक्री की प्रक्रिया के अगले वित्त वर्ष में समापन होने के आसार है. बताते चलें कि सरकार ने आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर बैंक का निजीकरण करने के लिए पिछले हफ्ते संभावित निवेशकों से बोलियां आमंत्रित की थीं.

बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख के बारे में जानें

न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर, 2022 तय की गई है. इच्छुक आवेदनकर्ताओं के आरबीआई (RBI) के उचित एवं उपयुक्त मूल्यांकन की मंजूरी मिलने और होम मिनिस्ट्री से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करने के बाद योग्य बोलीदाताओं को डेटा रूम तक पहुंच प्रदान की जायेगी. अधिकारियों के अनुसार, सामान्य तौर पर प्रक्रिया पूरी होने एवं वित्तीय बोलियां प्राप्त करने में लगभग 6 महीने का वक्त लगता हैं.

बैंक में रणनीतिक बिक्री का यह पहला मामला

बैंक में रणनीतिक बिक्री का यह पहला मामला होगा. ऐसे में प्रक्रिया के दौरान बहुत सारे सवाल उठने की भी संभावना जताई जा रही है. अधिकारियों की मानें तो आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री की प्रक्रिया सितंबर तक समाप्त होने की संभावना है. संभावित निवेशक के पास आवेदन करने के लिए न्यूनतम 22,500 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति होनी चाहिए. इसके अलावा, बोली लगाने के लिए पात्र होने को लेकर पिछले 5 में से तीन साल में कंपनी का शुद्ध लाभ में होना जरूरी है.

जानिए एलआईसी के पास कितनी है हिस्सेदारी

एलआईसी (LIC) के पास वर्तमान में आईडीबीआई बैंक में 529.41 करोड़ शेयरों के साथ 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, केंद्र के पास 488.99 करोड़ शेयरों के साथ 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है. हिस्सेदारी बिक्री के बाद बैंक में एलआईसी और केंद्र सरकार की संयुक्त हिस्सेदारी 94.72 से घटकर 34 फीसदी रह जाएगी. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी 30.48 फीसदी और एलआईसी 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. दोनों की हिस्सेदारी मिलाकर बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी का 60.72 फीसदी है.

Also Read: Gold Price Today: गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए दीवाली से पहले सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel