24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बड़े सरकारी बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर, Mutual Fund में हिस्सेदारी बेचने के लिए मिली सरकार की मंजूरी

यूटीआई एएमसी में हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक के शेयर के में तेजी दर्ज की गई. आज यानी शुक्रवार को पीएनबी के शेयर के भाव 53.60 रुपये पहुंच गये.

दो सरकारी बैंकों के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. राज्य के स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक ने आज यानी गुरुवार को कहा कि उसे यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है. मिंट की एक खबर के मुताबिक, पीएनबी इसे अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए गैर-प्रमुख संपत्ति बिक्री योजना के तहत किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पीएनबी का यूटीआई एएमसी में करीब 15.22 फीसदी की हिस्सेदारी है. आज यानी गुरुवार को कंपनी की ओर से कहा गया है कि यूटीआई एएमसी में हिस्सेदारी में बेचने के लिए बैंक को सरकार से मंजूरी मिल गई है. लाभ की प्राप्ति के लिए एकल या कई चरणों में म्यूचुअल फंड कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा. बता दें, बाजार मूल्य के हिसाब से यूटीआई एएमसी में पीएनबी की हिस्सेदारी का कुल मूल्य 1329 करोड़ रुपये है.

अन्य बैंक भी हैं यूटीआई एएमसी के हिस्सेदार: बता दें, पीएनबी भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी के प्रायोजकों में से एक है. यूटीआई एएमसी में पंजाब नेशनल बैंक के अलावा भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, बैंक ऑफ बड़ौदा की भी हिस्सेदारी है.

पीएनबी के शेयर का बढ़ा भाव: वहीं, यूटीआई एएमसी में हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक के शेयर के में तेजी दर्ज की गई. आज यानी शुक्रवार को पीएनबी के शेयर के भाव 53.60 रुपये पहुंच गये. पीएनबी के शेयर में 5.41 फीसदी यानी 2.75 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया. 

नोट: यह खबर सूचनाओं के आधार पर बनी है. निवेश करने से पहले किसी जानकार की राय जरूर ले लें.

Also Read: Air India Guidelines: एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स के लिए जारी किये नये दिशानिर्देश, जानें आप भी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel