24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India China Face off: चीन के साथ क्या हैं अंबानी के संबंध? ट्विटर पर कर रहे हैं ट्रेंड

नयी दिल्ली : गलवान घाटी में चीन के साथ खूनी संघर्ष में भारत के जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में चीन के खिलाफ उबाल है. वहीं भारत और चीन के बीच तनाव भी चरम पर है. शुक्रवार को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक भी बुलायी थी. इस बीच रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

नयी दिल्ली : गलवान घाटी में चीन के साथ खूनी संघर्ष में भारत के जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में चीन के खिलाफ उबाल है. वहीं भारत और चीन के बीच तनाव भी चरम पर है. शुक्रवार को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक भी बुलायी थी. इस बीच रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

देश भर में लोग चीन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बायकॉट चाइना (#BoycottChina) ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में अनिल अंबानी के एक बयान के बाद उन्हें देश का हीरो बताया जा रहा है. अनिल ने इसी साल लंदन की एक अदालत को बताया कि पहले मैं बहुत अमीर था, लेकिन अब गरीब हो गया हूं.

उन्होंने अदालत में कहा कि मेरे पास अब पैसे नहीं है, ऐसी स्थिति में मैं चीन के 68 करोड़ डॉलर (करीब 5000 करोड़ रुपये) का कर्ज नहीं चुका सकता. अनिल अंबानी ने चीन के तीन बैंकों से यह कर्ज लिया था. अब इसे नहीं चुका पाने के कारण तीनों बैंकों ने अनिल अंबानी के खिलाफ लंदन के एक कोर्ट में 680 मिलियन डॉलर का कर्ज नहीं चुकाने का मामला दर्ज कराया है.

अनिल अंबानी के इस बयान के बाद भारत से यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमलोग चाइना को सबक सिखाने के लिए बायकॉट चाइना की मांग कर रहे हैं. वहां के सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो. ऐसे में हमारे अनिल अंबानी ने चीनी बैंकों को 700 मिलियन डॉलर देने से इनकार कर दिया. सच्चे इंडियन तो आप ही हैं हमें आप पर गर्व है.

एक यूजर ने लिखा है कि अगर आपको डिफॉल्टर ही बनना है तो अनिल अंबानी की तरह बनो, विजय मालया की तरह नहीं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है कि अनिल अंबानी एकमात्र लिविंग लीजेंड और सच्चे इंडियन हैं, जिसने चीन को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सरकारी एजेंसियां और सरकार चीनी कंपनियों को मिले कॉन्ट्रैक्ट को कैंसल और रिव्यू करने के बारे में विचार कर रही हैं. लेकिन अनिल अंबानी उससे दो कदम आगे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कभी नहीं सोचा था कि लोन डिफॉल्टर को कभी हीरो की तरह देखा जायेगा. कम से कम ट्विटर पर अनिल अंबानी के अच्छे दिन तो आ गये हैं. उन्हें बायकॉट चाइना का चेहरा बना देना चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel