23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर टूट पड़े विदेशी, अप्रैल में 9% बढ़ गया निर्यात

India Export Growth: अप्रैल 2025 में भारत का निर्यात 9% बढ़कर 38.49 अरब डॉलर पर पहुंचा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग उत्पादों की प्रमुख भूमिका रही. वहीं, कच्चे तेल और सोने के आयात से व्यापार घाटा 26.42 अरब डॉलर तक पहुंच गया. सेवा क्षेत्र ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सरकार की रणनीति और वैश्विक मांग ने निर्यात को मजबूती दी है.

India Export Growth: भारत के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर विदेशी नागरिक टूट पड़े. इसी का नतीजा है कि अप्रैल 2025 में भारत के निर्यात में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2025 में भारत का कुल माल निर्यात 9.03% की बढ़ोतरी के साथ 38.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात में तेज उछाल रहा. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात 39.51% बढ़कर 3.69 अरब डॉलर और इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 11.28% बढ़कर 9.51 अरब डॉलर दर्ज किया गया. इससे साफ है कि भारत इन क्षेत्रों में वैश्विक बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.

तंबाकू, कॉफी, रत्न और औषधियों की मजबूत मांग

अप्रैल के दौरान इन क्षेत्रों में निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

  • तंबाकू और कॉफी
  • समुद्री उत्पाद और चाय
  • सिले-सिलाए परिधान और चावल
  • रत्न और आभूषण, मसाले
  • पेट्रोलियम उत्पाद और दवाइयां

इन वस्तुओं की वैश्विक मांग से भारतीय निर्यात को गति मिली है, जिससे व्यापार में संतुलन कायम रखने में सहायता मिली.

आयात में 19.12% की तेज बढ़ोतरी

भारत के निर्यात में जहां अच्छी बढ़ोतरी देखी गई, वहीं आयात में भी 19.12% की वृद्धि दर्ज की गई और कुल आयात 64.91 अरब डॉलर रहा. इसमें सबसे अधिक वृद्धि कच्चे तेल (25.6% बढ़कर 20.7 अरब डॉलर) और सोने (4.86% बढ़कर 3.09 अरब डॉलर) के आयात में हुई. इसके चलते भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 26.42 अरब डॉलर हो गया, जो कि नवंबर 2024 के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है.

सेवा क्षेत्र में भी शानदार प्रदर्शन

अप्रैल 2025 में सेवाओं के निर्यात का मूल्य 35.31 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ोतरी को दर्शाता है. वहीं, सेवा आयात 17.54 अरब डॉलर रहा. इससे सेवा क्षेत्र में भारत की प्रतिस्पर्धी ताकत भी सामने आई है.

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने ट्रंप के जीरो टैरिफ की खोल दी पोल, भारत-अमेरिका में अभी व्यापार वार्ता जारी

सरकार की रणनीति और भविष्य की उम्मीदें

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि 2025 का यह मजबूत आरंभ भारतीय निर्यातकों की लचीलापन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के प्रति अनुकूलन को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भारत की 20 देशों और 6 प्रमुख वस्तुओं पर केंद्रित रणनीति सकारात्मक परिणाम दे रही है और जल्द ही कई देशों से मुक्त व्यापार समझौते भी पूरे होंगे.

इसे भी पढ़ें: India: तुर्किए पर भारत की बड़ी कार्रवाई, सेलेबी एयरपोर्ट की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel