24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी निवेश में भारत ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, एफपीआई ने ताबड़तोड़ किया निवेश

FPI Investment: मई 2025 में भारत ने एफपीआई निवेश में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया, जहां 19,860 करोड़ रुपये की शुद्ध आवक दर्ज की गई. एनएसडीएल के अनुसार, यह साल का सबसे अच्छा महीना रहा. हालांकि, जनवरी से मई तक कुल निवेश अब भी नकारात्मक है. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और भारतीय शेयर बाजार की मजबूती ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया. यह तेजी संभावित धारणा परिवर्तन का संकेत देती है, जो आने वाले महीनों में सकारात्मक रुझानों का आधार बन सकती है.

FPI Investment: मई 2025 भारतीय पूंजी बाजार के लिए ऐतिहासिक महीना साबित हुआ है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के अनुसार, इस महीने भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) का शुद्ध प्रवाह 19,860 करोड़ रुपये रहा, जो इस वर्ष का अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत वैश्विक निवेशकों के लिए एक बार फिर से पसंदीदा गंतव्य बन रहा है.

साप्ताहिक निवेश में दिखा निरंतर उत्साह

26 मई से 30 मई 2025 के बीच के सप्ताह में एफपीआई निवेश का रुझान लगातार सकारात्मक रहा. सप्ताह के पहले चार कारोबारी दिनों में विदेशी निवेशकों ने जबरदस्त खरीदारी की, जबकि केवल शुक्रवार को 1,758.23 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई. फिर भी, सप्ताहभर का कुल शुद्ध प्रवाह 6,024.77 करोड़ रुपये रहा.

अब भी सालभर का नेट निवेश नकारात्मक

इस महीने की बड़ी छलांग के बावजूद, जनवरी से मई 2025 के बीच विदेशी निवेशकों द्वारा किया गया कुल शुद्ध निवेश अभी भी 92,491 करोड़ रुपये के घाटे में है. पिछले महीनों में भारी निकासी देखी गई थी. इसमें मार्च में 3,973 करोड़, फरवरी में 34,574 करोड़ और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी.

क्या बदल रही है विदेशी निवेशकों की सोच?

एफपीआई निवेश में हाल की तेजी को अमेरिकी डॉलर की कमजोरी, भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और शेयर बाजार के स्थायित्व से जोड़ा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह रुझान जून और आगे भी जारी रहता है, तो यह साल के बाकी हिस्सों में भी एफपीआई गतिविधियों को सकारात्मक दिशा दे सकता है.

बाजार में हल्की गिरावट लेकिन निवेश बरकरार

मई के अंतिम कारोबारी दिन (शुक्रवार) को वैश्विक संकेतों के कारण बाजार थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.

  • सेंसेक्स 182 अंक (0.22%) गिरकर 81,451.01 पर बंद हुआ.
  • निफ्टी 50 83 अंक (0.33%) गिरकर 24,750.70 पर बंद हुआ।
  • बावजूद इसके, एफपीआई निवेशकों की खरीदारी में कमी नहीं आई.

इसे भी पढ़ें: सोना हुआ तेज तो हीरा हो गया सस्ता! 80% तक घट गया का दाम

मई में विदेशी निवेशकों की हुई वापसी

भारत में मई 2025 का एफपीआई निवेश रुझान विदेशी निवेशकों की वापसी और विश्वास का संकेत देता है. यदि वैश्विक आर्थिक परिस्थितियां स्थिर रहती हैं, तो भारत की पूंजी बाजार में मजबूती बनी रह सकती है और यह निवेश के लिहाज से एक गोल्डन क्वार्टर की शुरुआत हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कितने में बनता है 1 रुपये का सिक्का, जान जाएगा तो खोल लेगा टकसाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel