23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, थोक मंहगाई 20 महीने के नीचले स्तर पर, आम आदमी हुए खुश

India Inflation: थोक मंहगाई 20 महीने के नीचले स्तर पर आ गई है. जिससे आम आदमी के जेब पर असर पड़ रहा है. खाने-पीने की चीजें सस्ती हो गई है, देखें क्या कहता है आंकड़ा.

India Inflation: आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर आईं है. जून महीने में थोक महंगाई घटकर माइनस 0.13% पर आ गई है, ये 20 महीने का निचला स्तर था.

इससे पहले साल 2023 अक्टूबर में ये माइनस 0.56% पर थी. मई में ये 0.39% और अप्रैल में 0.85% पर थी.

खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं

रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई माइनस 2.02% से घटकर माइनस 3.38% हो गई है.

  • खाने-पीने की चीजों (फूड इंडेक्स) की महंगाई 1.72% से घटकर माइनस 0.26% हो गई है.
  • फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर माइनस 2.27% से घटकर माइनस 2.65% रही है.
  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 2.04% से घटकर 1.97% रही है.

आम आदमी पर असर

थोक महंगाई के लंबे समय तक बढ़े रहने से प्रोडक्टिव सेक्टर पर इसका बुरा असर पड़ता है. अगर थोक मूल्य बहुत ज्यादा समय तक ऊंचे स्तर पर रहता है तो प्रोड्यूसर इसका बोझ कंज्यूमर्स पर डाल देते हैं जिससे आम आदमी पर असर पड़ता है. सरकार केवल टैक्स के जरिए WPI को कंट्रोल कर सकती है, जैसे कच्चे तेल में तेज बढ़ोतरी की स्थिति में सरकार ने ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी कटौती की थी. बता दें कि सरकार टैक्स कटौती एक सीमा में ही कम कर सकती है. WPI में ज्यादा वेटेज मेटल, केमिकल, प्लास्टिक, रबर जैसे फैक्ट्री से जुड़े सामानों का होता है.

होलसेल महंगाई के तीन हिस्से

प्राइमरी आर्टिकल का वेटेज 22.62% है.
फ्यूल एंड पावर का वेटेज 13.15%.
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट का वेटेज 64.23% है.

महंगाई कैसे मापी जाती है?

भारत में दो तरह की महंगाई होती है रिटेल यानी खुदरा और थोक महंगाई. रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है. इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं. वहीं, होलसेल प्राइस इंडेक्स की कीमत थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है.

महंगाई मापने के लिए अलग-अलग आइटम्स को शामिल किया जाता है जिससे फिर डेटा निकल के आता है. थोक महंगाई में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 63.75%, प्राइमरी आर्टिकल जैसे फूड में 22.62% और फ्यूल एंड पावर 13.15% होती है.
रिटेल महंगाई में फूड और प्रोडक्ट की भागीदारी 45.86%, हाउसिंग की 10.07% और फ्यूल सहित अन्य आइटम्स की भागीदारी होती है.

Also Read:Saina Nehwal Net Worth: खेल के अलावा ये काम करके साइना करती है करोड़ो की कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel