27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पाकिस्तान को क्यों दिया पैसा, बम खरीदने के लिए?’ एडीबी की फंडिंग पर भारत की कड़ी आपत्ति

Pakistan ADB Funding: भारत ने पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ओर से दिए जा रहे फंड पर सख्त आपत्ति जताई है. भारत का कहना है कि यह आर्थिक सहायता असल में पाकिस्तान के सैन्य खर्च में जा रही है, जो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है. भारत ने एडीबी से फंड के दुरुपयोग को रोकने, कड़ी निगरानी और शर्तों की मांग की है. पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, एफएटीएफ निष्क्रियता और सेना की आर्थिक दखलंदाजी को भी भारत ने गंभीर चिंता का विषय बताया है.

Pakistan ADB Funding: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ओर से पाकिस्तान को प्रस्तावित वित्तीय सहायता पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. भारत का स्पष्ट तौर पर कहा है कि एडीबी के फंड का इस्तेमाल वास्तविक आर्थिक सुधारों या विकास कार्यों में किए जाने के बजाय सैन्य खर्चों में किया जा रहा है. इन पैसों से वह आतंकवादी की फैक्टरी और बम-बारूद का जखीरा ही खड़ा करेगा.

कर संग्रह में गिरावट, रक्षा खर्च में बढ़ोतरी

भारत ने एडीबी के सामने पाकिस्तान के राजकोषीय असंतुलन का तथ्यात्मक ब्योरा भी पेश किया है. एडीबी के सामने पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में पाकिस्तान का कर-संग्रह जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के 13% से घटकर 9.2% पर आ गया है, जबकि इसी अवधि में रक्षा खर्च में लगातार बढ़ोतरी हुई है. यह स्थिति एशिया-प्रशांत क्षेत्र के औसत (19%) से काफी नीचे है और गंभीर वित्तीय कुप्रबंधन की ओर इशारा करती है.

भारत की गंभीर आपत्ति

भारत ने अपनी आपत्ति में स्पष्ट तौर पर कहा है कि पाकिस्तान की ओर से विकास सहायता को रक्षा क्षेत्र में डायवर्ट किया जा रहा है. नीति आधारित ऋण और विनिमय योग्य वित्तीय साधनों के माध्यम से यह फंडिंग पाकिस्तान की फौजी प्राथमिकताओं में तब्दील हो रही है, जो न केवल एडीबी की नीतियों के खिलाफ है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी खतरा है.

आईएमएफ और एडीबी ट्रैक रिकॉर्ड पर सवाल

भारत ने एडीबी के पहले के कार्यक्रमों की प्रभावशीलता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सहायता के बावजूद अब तक 24 बेलआउट ले लिए हैं. यह स्पष्ट करता है कि देश के अंदर सुधार की कोई प्रतिबद्धता नहीं है और बाहरी सहायता को बार-बार तात्कालिक राहत के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

सेना का आर्थिक मामलों में बढ़ता दखल

भारत ने इस ओर भी इशारा किया कि पाकिस्तान में सेना केवल रक्षा ही नहीं, बल्कि आर्थिक नीति निर्माण और निवेश निर्णयों में भी दखल देते हुए अग्रणी भूमिका निभा रही है. विशेष निवेश सुविधा परिषद (एसआईएफसी) में सेना की भागीदारी से पता चलता है कि वहां की अर्थव्यवस्था नागरिक प्रशासन के बजाय सैन्य नियंत्रण में जा रही है, जो किसी भी दीर्घकालिक सुधार के लिए हानिकारक है.

क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर खतरा

भारत ने पाकिस्तान को क्षेत्रीय शांति के लिए एक निरंतर खतरा बताया. सीमा पार आतंकवाद और एफएटीएफ (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ओर से उठाए गए बिंदुओं पर पाकिस्तान की मंद पड़ी प्रगति इस बात को और पुष्ट करती है. भारत ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से घोषित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान की ढीली कार्यवाही एडीबी के फैसलों को और अधिक जटिल बना देती है.

नीतिगत सुधार या बाहरी निर्भरता का चक्र?

भारत का कहना है कि पाकिस्तान की नीतिगत रणनीति स्थायी सुधारों की बजाय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों पर निर्भरता पर आधारित है. ऐसा मॉडल न केवल स्थानीय स्वामित्व को कमजोर करता है, बल्कि इसे एक ‘आर्थिक नशे’ के रूप में भी देखा जा सकता है, जिसमें देश सुधारों के नाम पर केवल राहत चाहता है, बदलाव नहीं.

जोखिम में एडीबी की वित्तीय सेहत

भारत ने एडीबी को आगाह किया है कि पाकिस्तान की उच्च ऋण-से-जीडीपी अनुपात, कमजोर क्रेडिट रेटिंग और बाहरी कर्ज पर निर्भरता से बैंक की वित्तीय स्थिरता को भी खतरा है. अगर ऐसे देश को बिना सख्त निगरानी के सहायता दी जाती है, तो वह बैंक के दीर्घकालिक हितों के लिए भी हानिकारक हो सकता है.

भारत की मांग: कड़ी शर्तें और पारदर्शी निगरानी

भारत ने एडीबी से स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि पाकिस्तान को फंड दिया जाता है, तो उसमें कड़ी शर्तें होनी चाहिए और उनकी निगरानी पारदर्शी और सतत होनी चाहिए. नहीं तो, यह फंड एक बार फिर रक्षा और आतंकवाद पोषण जैसी गतिविधियों में बदल जाएगा, जिससे विकास का नामोनिशान तक नहीं रहेगा.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता ट्रेन टिकट में हवाई सफर का राज, जान जाएगा तो फटाफट कराएगा बुकिंग

विकास का पैसा, हथियारों की होड़?

भारत के रुख से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान के मौजूदा आर्थिक और सुरक्षा व्यवहार को देखते हुए एडीबी जैसी संस्थाओं को ‘विकास सहायता’ को ‘सैन्य ताकत’ में बदलने से रोकना होगा. भारत का संदेश साफ है, “पैसे दो, पर उसकी दिशा तय करो.”

इसे भी पढ़ें: ट्रंप से ‘तलाक’ के बाद हमलावर हुए एलन मस्क, बिल को बेकार कहने पर बिलबिलाया व्हाइट हाउस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel