24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर से की बात, भारत को दिया समर्थन

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर से बात कर शांति की अपील की. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. पाकिस्तान की बमबारी और ड्रोन हमलों का भारत ने कड़ा जवाब दिया. अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन दोहराया। स्थिति अब भी संवेदनशील बनी हुई है.

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत और तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया. रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

पाकिस्तान ने जम्मू में की बमबारी

भारत के साथ अपने तनाव को बढ़ाते हुए पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू में बमबारी की और भारतीय वायु रक्षा तोपों ने जवाबी गोलीबारी की. जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और पूरे जिले में सायरन सुनाई दिए. जम्मू संभाग के अखनूर में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन सुनाई दे रहे हैं. जम्मू में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.

भारत ने नौ आतंकी ठिकाने उड़ाए

भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत ने दावा किया कि ये हमले केवल आतंकवादी ढांचे पर केंद्रित थे और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया.

पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगा भारत

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों के जरिए उड़ा दिया गया था. भारत ने यह भी कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान ने इन हमलों को “युद्ध की कार्रवाई” बताया और जवाबी कार्रवाई में भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया. इसके बाद नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी हुई, जिसमें दोनों पक्षों के नागरिक हताहत हुए.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम के पास अरबों की दौलत! लंदन में प्रॉपर्टी, करोड़ों का निवेश

पाकिस्तान ने किया ड्रोन और मिसाइल से हमला

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 7 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. बयान में कहा गया, “इन हमलों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया. इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तान के हमलों को साबित करते हैं.”

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के सामने कभी चुप नहीं रहेगा भारत, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश अंबानी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel