24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाता है अमेरिका तो लगाए, वैकल्पिक सप्लायर तलाश रहा भारत

Russia Oil Sanctions: रूस से तेल आपूर्ति पर संभावित अमेरिकी प्रतिबंध को लेकर भारत ने स्पष्ट किया है कि उसे कोई चिंता नहीं है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत 40 देशों से तेल खरीद रहा है और जरूरत पड़ने पर ब्राजील, कनाडा, गुयाना जैसे देशों से आपूर्ति बढ़ाई जा सकती है. इंडियन ऑयल के चेयरमैन ने भी भरोसा जताया कि यदि रूस से आपूर्ति बाधित होती है, तो भारत पूर्व-युद्ध सप्लाई सिस्टम पर लौट सकता है. भारत ऊर्जा सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.

Russia Oil Sanctions: भारत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि अगर अमेरिका रूस से कच्चे तेल आयात पर कोई प्रतिबंध लगाता है, तो उससे भारत को कोई विशेष चिंता नहीं है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत अपने तेल आयात की जरूरतों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक स्रोतों की तलाश और उपयोग पहले से ही कर रहा है.

40 देशों से हो रही है कच्चे तेल की खरीद

हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी कि भारत पहले केवल 27 देशों से कच्चा तेल आयात करता था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर लगभग 40 देशों तक पहुंच गई है. यह तेल आपूर्ति की विविधता भारत की रणनीतिक योजना का हिस्सा है, ताकि किसी एक स्रोत पर अत्यधिक निर्भरता न रहे.

रूस बना सबसे बड़ा सप्लायर, लेकिन विकल्प तैयार

यूक्रेन युद्ध के बाद रूस भारत के लिए कच्चे तेल का एक बड़ा स्रोत बन गया है. वर्तमान में भारत के कुल कच्चे तेल आयात का लगभग 40% रूस से आता है. लेकिन यदि भविष्य में आपूर्ति बाधित होती है, तो भारत ब्राजील, कनाडा और गुयाना जैसे देशों से भी तेल खरीद को बढ़ा सकता है.

ट्रंप की चेतावनी और भारत की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी है कि यदि रूस 50 दिन के भीतर यूक्रेन के साथ शांति समझौते पर नहीं पहुंचता है, तो रूस से तेल आयात करने वाले देशों पर प्रतिबंध या उच्च शुल्क लगाए जा सकते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरी ने कहा कि भारत इससे प्रभावित नहीं होगा और आवश्यकतानुसार स्थिति से निपटने में सक्षम है.

घरेलू उत्पादन को भी मिलेगा बढ़ावा

हरदीप सिंह पुरी ने यह भी कहा कि भारत घरेलू स्तर पर तेल उत्पादन और खोज को भी तेज़ी से बढ़ा रहा है, ताकि आयात पर निर्भरता को धीरे-धीरे कम किया जा सके. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ए एस साहनी ने कहा कि यदि रूस से आपूर्ति बाधित होती है, तो भारत पूर्व-युद्ध आपूर्ति व्यवस्था की ओर लौट सकता है, जब रूस से आयात सिर्फ 2% से भी कम था.

इसे भी पढ़ें: पिन और पल्लू ने डॉली जैन की बनाई पहचान, साड़ी ड्रेपिंग टिप्स बताकर करती हैं मोटी कमाई

भारत आत्मनिर्भरता की राह पर

भारत ने वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने ऊर्जा सुरक्षा हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. अमेरिकी प्रतिबंधों की स्थिति में भी भारत के पास पर्याप्त वैकल्पिक आपूर्ति व्यवस्था है, जिससे देश की ऊर्जा जरूरतों पर असर नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: शेयर बाजार को मिलेगा नया बूस्ट! इन कंपनियों की सरकार पर नजर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel