27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-रूस के आगे चीन-पाकिस्तान फेल, 10 महीने की हाई पर क्रूड ऑयल का आयात

Crude Oil: मई 2025 में भारत ने रूस से 19.6 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चा तेल आयात किया, जो 10 महीने का उच्चतम स्तर है. रूस की भारी छूट वाली तेल आपूर्ति और रणनीतिक ऊर्जा नीति के चलते भारत-रूस की साझेदारी और मजबूत हुई है. चीन और पाकिस्तान के दबाव के बावजूद भारत ने रूस को प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनाए रखा है. यह कदम भारत की आर्थिक व्यवहार्यता और ऊर्जा सुरक्षा को दर्शाता है, जो भू-राजनीतिक दबावों से प्रभावित नहीं होती.

Crude Oil: भारत और रूस के बीच कारोबारी दोस्ती के आगे चीन और पाकिस्तान की कुटिल चाल फेल हो गई. भारत ने मई 2025 में रूस से 19.6 लाख बैरल प्रतिदिन कच्चा तेल आयात किया, जो पिछले 10 महीनों में सबसे ऊंचा स्तर है. केप्लर की पोत परिवहन गतिविधियों से मिले आंकड़ों के अनुसार, यह वृद्धि वैश्विक बेंचमार्क की तुलना में रूसी तेल पर मिल रही भारी छूट के चलते हुई है. यह दर्शाता है कि भारत की रणनीतिक तेल नीति मूल्य संवेदनशीलता और विविध आपूर्ति स्रोतों पर केंद्रित है.

रूस बना भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आयातक देश है, जो रोजाना करीब 51 लाख बैरल तेल विदेशों से मंगाता है. रूस अब भारत के कुल तेल आयात में 38% से अधिक की हिस्सेदारी के साथ टॉप सप्लायर बन गया है. इराक (12 लाख बैरल प्रतिदिन) दूसरा, सऊदी अरब (6.15 लाख बैरल), यूएई (4.9 लाख बैरल) और अमेरिका (2.8 लाख बैरल) दूसरे प्रमुख सप्लायर हैं.

यूक्रेन युद्ध के बाद बदला समीकरण

फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत ने पश्चिम एशिया पर निर्भरता कम करते हुए रूसी तेल की ओर रुख किया. पश्चिमी प्रतिबंधों और यूरोपीय देशों की खरीद में कमी के कारण रूस ने अपने क्रूड को भारी छूट पर बेचना शुरू किया, जिससे भारत को सस्ते दर पर ऊर्जा आपूर्ति का लाभ मिला. कुछ ही महीनों में रूस की हिस्सेदारी भारत के कुल तेल आयात में 1% से बढ़कर 40–44% तक पहुंच गई.

रूसी क्रूड की प्रतिस्पर्धी कीमत बनी प्रमुख कारण

रूस से मिलने वाला यूराल ग्रेड क्रूड ब्रेंट और दुबई बेंचमार्क की तुलना में सस्ता रहता है. केप्लर के शोध प्रमुख सुमित रितोलिया के अनुसार, “भारत में रूसी बैरल का निरंतर प्रवाह आर्थिक, परिचालन और भू-राजनीतिक कारणों का परिणाम है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आर्थिक व्यवहार्यता के लिहाज से भारत की ऊर्जा रणनीति में रूस एक प्रमुख स्तंभ बना हुआ है और यह पश्चिमी दबावों के बावजूद भी जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में फिर गिरावट, ईरान से कारोबार की जांच बनी बड़ी वजह

भारत की ऊर्जा नीति में रूस की केंद्रीय भूमिका

भारत-रूस की ऊर्जा साझेदारी को चीनी या पाकिस्तानी कूटनीतिक दबाव नहीं तोड़ पाए हैं. रूस से सस्ते और स्थिर कच्चे तेल की आपूर्ति ने भारत को न केवल आर्थिक लाभ दिया है, बल्कि उसकी ऊर्जा सुरक्षा को भी सुदृढ़ किया है. यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अपनी ऊर्जा रणनीति को वैश्विक राजनीति के बजाय आर्थिक व्यावहारिकता के आधार पर तय करता है.

इसे भी पढ़ें: प्रीति जिंटा के आंख मारते सबको पता चल गई सरपंच अय्यर की संपत्ति, जानकर करने लगेंगे इश्श्श

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel