27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिट्ठी न कोई संदेश, वो आतंकी देश… मेल-पार्सल बंद हुआ

Pakistani Mail Suspend: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए हवाई और सड़क मार्ग से आने वाले सभी मेल और पार्सल सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इससे पहले आयात और पारगमन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. अब पाकिस्तान से भारत का व्यापार लगभग शून्य हो गया है, जो भारत की सख्त कूटनीतिक नीति को दर्शाता है.

Pakistani Mail Suspend: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर एक पर एक कूटनीतिक कार्रवाई कर रहा है. भारत ने शनिवार को आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई करते हुए हवाई और सड़क मार्ग के जरिए पड़ोसी देश आने वाले सभी प्रकार के मेल और पार्सल को निलंबित करने का फैसला किया दिया है. केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक बयान में इस बात का ऐलान किया है. भारत के इस फैसले के बाद संचार मंत्रालय और डाक विभाग के बयान को इंडिया पोस्ट ने भी ट्वीट किया है.

पाकिस्तान से आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लागू

इससे पहले ही भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात तथा पारगमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की घोषणा कर दी थी. इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान में उत्पादित या वहां से निर्यात किए जाने वाले सामानों की भारत में किसी भी मार्ग से आवक अब पूरी तरह बंद हो जाएगी. चाहे वह सामान स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हो या विशेष अनुमति प्राप्त, सब पर यह प्रतिबंध लागू होगा.

पाकिस्तान से व्यापार अब शून्य के बराबर

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव के अनुसार, इस प्रतिबंध के चलते पाकिस्तान से भारत का आयात अब पूरी तरह शून्य हो जाएगा, जो अभी करीब 0.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर सालाना था. उन्होंने बताया कि भारत में शायद ही किसी को इस प्रतिबंध से कोई खास फर्क महसूस हो, सिवाय सेंधा नमक (हिमालयन पिंक सॉल्ट) के, जिसे पाकिस्तान के नमक भंडार से निकाला जाता है.

पहले से ही था व्यापार सीमित

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि यह निर्णय प्रतीकात्मक जरूर है, लेकिन इसका कूटनीतिक महत्व बहुत बड़ा है. दरअसल, पुलवामा हमले (2019) के बाद भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सामान पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया था, जिससे व्यापार पहले ही नगण्य हो चुका था. अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच पाकिस्तान से भारत का आयात सिर्फ 0.42 मिलियन डॉलर तक सीमित रह गया था.

इसे भी पढ़ें: हाय रे! पाकिस्तान की लूली-लंगड़ी सरकार, असीम मुनीर के हाथों पूरी इकोनॉमी और बाजार?

कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम

भारत सरकार ने पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद कई अन्य कूटनीतिक कदम भी उठाए हैं. इसमें अटारी सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) को निलंबित करना, उन्हें भारत छोड़ने के लिए 40 घंटे का समय देना और दोनों देशों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या कम करना शामिल है.

इसे भी पढ़ें: भारत के प्रहार से बिलबिला उठा पाकिस्तान, आईएमएफ लोन समीक्षा पर निकल रही चीख

सिंधु जल संधि भी निलंबित

भारत ने 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को भी निलंबित करने की घोषणा की है, जो दशकों से दोनों देशों के बीच जल बंटवारे का एकमात्र बड़ा समझौता रहा है. भारत के इन कड़े कदमों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि अब आतंकी हमलों का जवाब केवल सीमा पर नहीं, बल्कि आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर भी दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक! पाकिस्तान के लिए सभी कारोबारी रास्ते बंद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel