23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या 2025 तक बांग्लादेश से भी अधिक गरीब हो जाएगा भारत? जानें क्या कहता PIB Fact check

तथाकथित तौर पर आईएमएफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2025 तक भारत तरक्की के मामले में बांग्लादेश से ज्यादा गरीब हो जाएगा, जिससे भारत में गरीबी और बढ़ जाएगी. जब इस खबर की पीआईबी की तरफ से जांच-परख की गई, तो पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह दावा फर्जी है.

नई दिल्ली : ‘वर्ष 2025 तक भारत पड़ोसी बांग्लादेश से भी अधिक गरीब हो जाएगा?’ आईएमएफ के ताजा विश्व आर्थिक आउटलुक में तथाकथित इस रिपोर्ट को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने अपने फैक्ट चेक में फर्जी बताया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस रिपोर्ट पर आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक (एमडी) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि भारत एक उज्ज्वल स्थान बना हुआ है और 2023 के वैश्विक विकास में करीब 15 फीसदी तक योगदान देगा.

2025 तक बांग्लादेश से भी अधिक गरीब हो जाएगा भारत?

तथाकथित तौर पर आईएमएफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2025 तक भारत तरक्की के मामले में बांग्लादेश से ज्यादा गरीब हो जाएगा, जिससे भारत में गरीबी और बढ़ जाएगी. वहीं, जब इस खबर की पीआईबी की तरफ से जांच-परख की गई, तो पाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह दावा फर्जी है. आईएमएफ की तरफ से इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. ऐसे में सभी से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह की खबरों पर बिना पुष्टि के भरोसा ना करें. इस तरह की खबरों पर आप भरोसा करने गुमराह हो सकते हैं.

गरीब देशों की बढ़ती जरूरतों को न भूलें : क्रिस्टालिना जॉर्जीवा

आईएमएफ के ट्विटर हैंडल से 31 मार्च 2023 को ट्वीट एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक के तत्वावधान में अगले सप्ताह होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकर पहुंचेंगे, तो उनके पास चर्चा करने के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था की नाजुक रिकवरी से लेकर वित्तीय अस्थिरता के जोखिम से लेकर यूक्रेन में रूस के युद्ध के परिणाम तक की काफी सारी चीजें होंगी, लेकिन यह जरूरी है कि वे दुनिया के सबसे गरीब देशों की बढ़ती जरूरतों को न भूलें. ये रिपोर्ट आईएमएफ के एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के नाम से प्रकाशित किया गया है.


Also Read: भारत सरकार से जुड़ी फर्जी खबरों का खंडन करनेवाली पीआईबी फैक्ट चेक की किसी ने बना दी फर्जी वेबसाइट

कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को कर दिया तबाह

इससे पहले, 27 मार्च 2023 को आई एक रिपोर्ट में आईएमएफ चीफ ने कहा कि इस वर्ष विश्व अर्थव्यवस्था में केवल 3 फीसदी का विस्तार होगा. बढ़ती ऋण लागत, यूक्रेन में युद्ध और कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सिलिकॉन वैली बैंक के पतन और यूबीएस द्वारा क्रेडिट सुइस को खरीदने के बाद वित्तीय स्थिरता के लिए जोखिम और बढ़ गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel