23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिनिदाद को क्या बेचता और खरीदता है भारत, पीएम मोदी की यात्रा कितना होगा फायदा

India Trinidad Trade: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा भारत और त्रिनिदाद के बीच द्विपक्षीय व्यापार और कूटनीतिक रिश्तों में नया उत्साह भर सकती है. ऊर्जा पर केंद्रित इस रिश्ते को अब विविध क्षेत्रों में फैलाकर व्यापार घाटे को कम किया जा सकता है. आने वाले वर्षों में यह साझेदारी भारत को कैरेबियाई बाजारों में एक मजबूत स्थिति दिला सकती है.

India Trinidad Trade: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद एवं टोबैगो यात्रा ने भारत और इस कैरेबियाई देश के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं को नई दिशा दी है. दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते धीरे-धीरे मजबूत हो रहे हैं, लेकिन इस यात्रा से इन संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है. आइए, जानते हैं कि भारत त्रिनिदाद को क्या बेचता और उससे क्या खरीदता है. इस साझेदारी में कितनी संभावनाएं छुपी हैं.

भारत क्या बेचता है त्रिनिदाद को?

त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थित भारतीय उच्चायोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत त्रिनिदाद और टोबैगो को कई प्रकार के औद्योगिक और उपभोक्ता उत्पाद निर्यात करता है, जिनकी मांग वहां लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2023-24 में भारत की ओर से निर्यात किए गए प्रमुख उत्पादों में प्रमुख उत्पाद कुछ इस प्रकार हैं.

  • वाहन और उनके कलपुर्जे (19.42 मिलियन डॉलर): इसमें मोटर कार, ट्रक और अन्य वाहन शामिल हैं.
  • फार्मास्यूटिकल्स (14.0 मिलियन डॉलर): भारत निर्मित दवाइयां और जैविक उत्पाद त्रिनिदाद में खासा लोकप्रिय हैं.
  • लोहा और इस्पात उत्पाद (10.0 मिलियन डॉलर): फ्लैट रोल्ड स्टील और अन्य तैयार धातु उत्पाद.
  • प्लास्टिक उत्पाद: पाइप, प्लेट, शीट्स और पैकेजिंग सामग्री.
  • मसाले (0.586 मिलियन डॉलर): विशेष रूप से हल्दी, धनिया और मिर्च जैसे भारतीय मसाले.

कुल मिलाकर भारत ने 2023-24 में त्रिनिदाद एवं टोबैगो को करीब 109.06 मिलियन डॉलर मूल्य के सामान का निर्यात किया. पिछले पांच वर्षों में यह निर्यात 1.56% की वार्षिक दर से बढ़ा है.

त्रिनिदाद से क्या खरीदता है भारत

त्रिनिदाद एवं टोबैगो की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल और गैस जैसे खनिज संसाधनों पर आधारित है. भारत इनसे ऊर्जा संबंधित उत्पादों का बड़ा आयातक है.

  • खनिज ईंधन और पेट्रोलियम गैस (239.91 मिलियन डॉलर): इसमें मुख्य रूप से एलपीजी और रिफाइन्ड तेल आते हैं.
  • लोहा और स्टील स्क्रैप (10.5 मिलियन डॉलर)
  • एल्यूमिनियम स्क्रैप (0.817 मिलियन डॉलर)
  • कागज और पेपरबोर्ड (0.77 मिलियन डॉलर)

भारत ने 2023-24 में त्रिनिदाद एवं टोबैगो से कुल 259.90 मिलियन डॉलर का आयात किया, जो पिछले पांच वर्षों में 7.66% की वार्षिक वृद्धि दर दिखाता है.

व्यापार संतुलन और आंकड़ों की हकीकत

त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में स्थित भारतीय उच्चायोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023-24 में भारत को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के साथ 150.84 मिलियन डॉलर का व्यापार घाटा हुआ, क्योंकि आयात निर्यात से कहीं अधिक था. हालांकि, 2019-20 से 2023-24 के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 117% की तेज वृद्धि दर्ज की गई, जो 169 मिलियन डॉलर से बढ़कर 368 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

क्या हैं भविष्य की संभावनाएं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद कई ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए जा रहे हैं, जिनमें व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकता है.

  • आयुर्वेद और प्राकृतिक स्वास्थ्य उत्पादों का निर्यात
  • सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में सहयोग
  • फार्मास्यूटिकल्स में विनिर्माण और शोध
  • रसायन, खाद्य प्रसंस्करण, और प्लास्टिक उत्पादों में नए अवसर

भारत त्रिनिदाद के स्किल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और स्टार्टअप क्षेत्र में भी निवेश कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: त्रिनिदाद पहुंचकर कितने का हो जाता है भारत का 1 रुपया, जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या हैं चुनौतियां

हालांकि, अवसर बहुत हैं, लेकिन जटिल सीमा शुल्क नियम और फार्मास्यूटिकल्स के लिए सख्त मंजूरी प्रक्रिया भारतीय निर्यातकों के लिए चुनौती बन सकते हैं. इसके बावजूद 1997 का व्यापार समझौता और एमएफएन (मॉस्ट फेवर्ड नेशन) का दर्जा व्यापार को सुगम बनाता है.

इसे भी पढ़ें: भारत में शुरू होगा फेसजिम का सिग्नेचर फेशियल वर्कआउट, रिलायंस रिटेल का ब्यूटी सेगमेंट में विस्तार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel