24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान छोड़ रहा था ड्रोन, भारत में बरसा डॉलर! 4.5 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी भंडार

Indian Forex Reserve: पाकिस्तान से ड्रोन हमले के बीच भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, 9 मई को समाप्त सप्ताह में भंडार 4.55 अरब डॉलर बढ़कर 690.62 अरब डॉलर पहुंच गया. यह वृद्धि मुख्यतः स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी के कारण हुई है, जो भारत की आर्थिक मजबूती को दर्शाती है.

Indian Forex Reserve: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान जब ड्रोन छोड़ रहा था, तब रॉकेट की रफ्तार से सरकार के खजाने में डॉलर बरस रहा था. इसी का नतीजा रहा कि एक सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़ गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 9 मई को समाप्त सप्ताह में 4.55 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 690.62 अरब डॉलर तक पहुंच गया. यह तेजी मुख्य रूप से स्वर्ण भंडार में वृद्धि के कारण दर्ज की गई है.

पिछले सप्ताह घटा था भंडार

इससे एक सप्ताह पहले यानी 2 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.06 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई थी और यह 686.06 अरब डॉलर पर आ गया था. लेकिन, एक सप्ताह के भीतर ही भारत ने न केवल घाटा पूरा किया, बल्कि उससे ज्यादा भंडार बढ़ा लिया.

स्वर्ण भंडार ने दिखाई चमक

इस सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे बड़ा योगदान स्वर्ण भंडार की ओर से रहा. आंकड़ों के मुताबिक, सोने का भंडार 4.52 अरब डॉलर बढ़कर 86.34 अरब डॉलर हो गया. इसने कुल वृद्धि का लगभग पूरा हिस्सा कवर किया.

विदेशी मुद्रा आस्तियों में भी बढ़ोतरी

RBI के मुताबिक, विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Assets – FCA) में भी वृद्धि देखी गई. विदेशी मुद्रा आस्तियां 19.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 581.37 अरब डॉलर तक पहुंच गई. इन आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की वैल्यू में बदलाव का भी असर देखा जाता है.

एसडीआर और IMF रिजर्व में गिरावट

हालांकि, इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (SDR) में 2.6 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 18.53 अरब डॉलर पर आ गया. इसी तरह, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 13.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.37 अरब डॉलर रहा.

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मोस की रफ्तार से बढ़ गया सोने का दाम, रॉकेट बन गई चांदी

2024 में छुआ था रिकॉर्ड स्तर

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 में 704.89 अरब डॉलर के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था. मौजूदा वृद्धि यह दर्शाती है कि भारत का आर्थिक आधार फिर से मजबूत हो रहा है और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद विदेशी निवेश में भरोसा बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Defense Stocks Rally: डिफेंस कंपनियों के शेयर में उछाल जारी, पारस डिफेंस में 18.90% की तेजी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel