24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: अमर प्रकाश द्विवेदी ईस्टर्न रेलवे के जेनरल मैनेजर बने, पदभार संभाला

Indian Railways News: अमर प्रकाश द्विवेदी पूर्व रेलवे के नये जेनरल मैनेजर बने हैं. उन्होंने पदभार संभाल लिया है. इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स सेवा के 1987 बैच के द्विवेदी ने 1 मई 2023 को पदभार ग्रहण किया. इसके पहले वह ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (कंस्ट्रक्शन) थे.

Indian Railways News: अमर प्रकाश द्विवेदी पूर्व रेलवे (Eastern Railway) के नये जेनरल मैनेजर बने हैं. उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है. इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स (आईआरएसई) सेवा के 1987 बैच के श्री द्विवेदी ने रविवार (1 मई 2023) को अपना पदभार ग्रहण किया. इसके पहले वह ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (कंस्ट्रक्शन) थे.

दक्षिण पूर्व रेलवे और कोलकाता मेट्रो रेलवे में भी दे चुके हैं सेवा

वर्ष 1987 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफटेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री लेने के बाद अमर प्रकाश द्विवेदी ने भारतीय रेलवे में कई पदों पर अपनी सेवा दी. उन्होंने पूर्वी रेलवे में चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) के अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे और कोलकाता मेट्रो रेलवे में भी अपनी सेवाएं दीं.

Also Read: Trains Cancelled: नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस समेत दक्षिण पूर्व रेलवे की 83 ट्रेनें रहेंगी रद्द

अमर प्रकाश द्विवेदी रेलवे बोर्ड के पीएसयू में रहे हैं ईडी

अमर प्रकाश द्विवेदी ने रेलवे बोर्ड के पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (पीएसयू) में भी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम किया. श्री द्विवेदी ने फ्रांस में हाई स्पीड ट्रांसपोर्ट की ट्रेनिंग ली है. पूर्व तटीय रेलवे में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कीं.

ईस्ट कोस्ट रेलवे में सीएओ (कंस्ट्रक्शन) से अमर प्रकाश

श्री द्विवेदी जब ईस्ट कोस्ट रेलवे में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (कंस्ट्रक्शन) थे, उस दौरान ईसीआर ने नयी रेलवे लाइन बिछाने और रेलवे लाइन के दोहरीकरण का रिकॉर्ड स्थापित कर दिया.

IRCTC का आईपीओ इनके कार्यकाल में ही आया

रेलवे बोर्ड में पीएसयू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में उन्होंने कई नये काम किये. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का आईपीओ इनके कार्यकाल में ही आया. इरकॉन (IRCON), राइट्स (RITES) और आरवीएनएल (RVNL) की स्थापना इन्होंने ही की, जिसकी मदद से रेलवे के पब्लिक सेक्टर यूनिट्स विकास के पथ पर अग्रसर हुए.

उत्कृष्ट सेवा के लिए मिल चुका है पुरस्कार

उत्कृष्ट सेवा के लिए श्री द्विवेदी को रेल मंत्री के स्तर पर सम्मानित किया गया. बता दें कि अमर प्रकाश द्विवेदी की खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी गहरी रुचि है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel