23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways ने दिवाली-छठ के लिए शुरू किया 211 स्पेशल ट्रेन, बिहार-यूपी समेत इन रूटों पर बढ़ेंगे फेरे

भारतीय रेलवे की ओर से अभी हाल ही में किए गए फैसले के अनुसार, इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाएं शुरू की गई हैं. इससे पहले ही भारतीय रेलवे की ओर से 179 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया गया था.

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहारी सीजन में यात्रियों के सुगम और आरामदायर सफर के लिए 32 विशेष सुविधाओं को अधिसूचित किया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा सहित त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया है. फिलहाल, भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) के 2561 फेरे चला रहा है.

बिहार, यूपी और पंजाब के लिए विशेष ट्रेन

भारतीय रेलवे की ओर से अभी हाल ही में किए गए फैसले के अनुसार, इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाएं शुरू की गई हैं. इससे पहले ही भारतीय रेलवे की ओर से 179 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया गया था. रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार के दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, कटिहार, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर आदि जैसे रेलवे रूटों को देश के प्रमुख स्टेशनों से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई गई है.

यहां देखिए ट्रेनों की पूरी सूची

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली और छठ पर मध्य रेलवे की कुल 10 स्पेशल ट्रेनों के 132 फेरे निर्धारित किए गए हैं. इसी प्रकार पूर्व मध्य रेलवे की 10 स्पेशल ट्रेनों के 176 फेरे, पूर्वी तटीय रेलवे की 6 स्पेशल ट्रेनों के 94 फेरे, पूर्व रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनों के 108 फेरे, उत्तर रेलवे की 44 स्पेशल ट्रेनों की 367 फेरे, उत्तर मध्य रेलवे की 9 स्पेशल ट्रेनों की 227 फेरे, उत्तर पूर्व रेलवे की 3 स्पेशल ट्रेनों की 44 फेरे, नॉदर्न फ्रंटियर रेलवे की 4 स्पेशल ट्रेनों के 64 फेरे, एनडब्ल्यूआर की 7 स्पेशल ट्रेनों के 257 फेरे, दक्षिण रेलवे की 11 स्पेशल ट्रेनों के 56 फेरे, दक्षिण पूर्व रेलवे की 4 स्पेशल ट्रेनों की 12 फेरे, दक्षिण मध्य रेलवे की 35 स्पेशल ट्रेनों की 271 फेरे, दक्षिण-पश्चिम रेलवे की 23 स्पेशल ट्रेनों के 386 फेरे, पश्चिम मध्य रेलवे की 7 स्पेशल ट्रेनों के 26 फेरे और पश्चिमी रेलवे की 24 स्पेशल ट्रेनों के 331 फेरे निर्धारित किए गए हैं. इस प्रकार, दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे की ओर से करीब 211 स्पेशल ट्रेनों के 2561 फेरे निर्धारित किए गए हैं.

Also Read: Trains at a Glance: ‘यात्री कृप्या ध्यान दें’! भारतीय रेलवे ने जारी की ट्रेन की नयी समय सारणी, यहां देखें
ओवर चार्जिंग और दलालों पर खास नजर

इसके साथ ही, रेलवे की ओर से यात्रा के दौरान किसी भी कदाचार पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. इसमें यात्रा के दौरान सीटों को मोड़ना, यात्रियों से ओवर चार्जिंग या फिर दलालों की सक्रियता शामिल है. इतना ही नहीं, जनरल डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel