23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rich Beggar: रेलवे स्टेशन पर भिखारी की डेड बॉडी के पास से मिले 91,000 रुपये, बैंक खाता खंगालेगी पुलिस

Indian Railways: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी की मौत के बाद उसके सामान से 91,070 रुपये की नकदी मिलने से हड़कंप मच गया. प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर मृत पाए गए वृद्ध भिखारी की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस को उसके पास से एक बैंक की पर्ची और सिमकार्ड रहित मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर बैंक खाता और पहचान की जांच की जा रही है. शव को 72 घंटे के लिए शवगृह में सुरक्षित रखा गया है.

Rich Beggar: अक्सरहां आपने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, पर्यटन स्थल और दूसरे सार्वजनिक स्थलों भीख मांगने वाले भिखारियों को देखा होगा. लेकिन, क्या आप इस बात पर भरोसा कर सकते हैं कि जो भिखारी हमसे और आपसे एक-एक, दो-दो रुपये की भीख मांगता है, वह अमीर भी हो सकता है? देश के दो-चार करोड़पति भिखारियों की चर्चा तो अक्सर होती रहती है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक ऐसे भिखारी की डेड बॉडी मिली है, जिसके पास से 91,000 रुपये नकदी, पंजाब नेशनल बैंक की पर्ची और बिना सिम वाला मोबाइल फोन मिले हैं. पुलिस अब उसके बैंक खाते को खंगालने का प्लान बना रही है.

प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर मृत पाया गया भिखारी

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बुजुर्ग भिखारी का शव प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर संदिग्ध अवस्था में पाया गया. उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि वह लंबे समय से वहीं रह रहा था और यात्रियों से भीख मांगकर अपनी जीविका चला रहा था.

91,070 रुपये नकद और बैंक दस्तावेज बरामद

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थाना प्रभारी यादराम सिंह के अनुसार, जब शव का पंचनामा भरने से पहले उसके सामान की तलाशी ली गई, तो एक पॉलिथिन की थैली से 91,070 रुपये नकद बरामद हुए. इसमें छोटे-बड़े नोट और सिक्के दोनों शामिल थे. यह बात पुलिस के लिए चौंकाने वाली थी कि एक भिखारी के पास इतनी बड़ी राशि कैसे आई.

पहचान के प्रयास जारी, 72 घंटे शवगृह में रखा जाएगा

पुलिस ने बताया कि वृद्ध की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी तस्वीरें आसपास के जिलों के थानों और लावारिस लोगों की जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर भेजी गई हैं. शव को फिलहाल मथुरा के शवगृह में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि कोई परिजन पहचान कर सके.

बैंक खाता और मोबाइल खंगालेगी पुलिस

मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि भिखारी के सामान में पंजाब नेशनल बैंक की एक पर्ची भी मिली है, जिससे उसके बैंक खाते की जानकारी मिल सकती है. पुलिस अब बैंक से संपर्क कर उसकी पहचान का प्रयास कर रही है. उसके पास एक मोबाइल फोन भी मिला है, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं था, जिससे फोन की मदद से तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें: आईटीआर फाइलिंग में नियमों की अनदेखी पड़ेगी महंगी, आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस

पुलिस कर रही है संपत्ति के स्रोत की जांच

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि भिखारी के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई. क्या वह वर्षों से जमा की गई भीख है या फिर किसी अवैध स्रोत से मिली. बैंक खाता और अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.

इसे भी पढ़ें: ग्रेच्युटी क्या है? जानिए इसका हकदार कौन है और कैसे होती है गणना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel