23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: इजराइल-ईरान युद्ध के तनाव में हिला शेयर बाजार, तेल के दाम बढ़े, सेंसेक्स गिरा

Share Market: ईरान-इजराइल तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स 511 अंक टूटा, तेल के दाम 5.7% बढ़े. महंगाई और रुपये पर दबाव बढ़ सकता है. हालांकि भारत के पास वैकल्पिक तेल स्रोत हैं, जिससे असर कुछ हद तक कम होगा.

Share Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. इसका प्रमुख कारण पश्चिम एशिया में बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव था. खासकर इजराइल-ईरान संघर्ष के ताजा घटनाक्रम के बाद. इसी तरह एशिया के बाकी बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गई. सेंसेक्स 511.38 अंकों की गिरावट के साथ 81,896.79 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 140.50 अंक फिसलकर 24,971.90 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 1,000 अंकों की गिरावट देखी गई थी, लेकिन अंत में कुछ रिकवरी हुई.

किन सेक्टर्स में दिखी गिरावट?

एनएसई डेटा के अनुसार, निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली.

तेल की कीमतों में उबाल

भू-राजनीतिक तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं.
अमेरिका द्वारा ईरान के Fordow, Natanz और Isfahan में स्थित परमाणु संयंत्रों पर हमले के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत में 5.7% की बढ़त दर्ज हुई और यह 81.40 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. हालांकि बाद में कुछ नरमी आई और कीमत करीब 78 डॉलर पर आ गई क्योंकि तेल आपूर्ति मार्ग फिलहाल खुले हुए हैं. रिया सिंह (कमोडिटी एनालिस्ट, एमके ग्लोबल) के अनुसार, यह बढ़त बाजार की शुरुआती घबराहट को दर्शाती है, लेकिन जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि आपूर्ति में कोई तत्काल रुकावट नहीं है, प्रीमियम में कटौती देखने को मिली.

Share Market: भारत पर क्या होगा असर?

मनोरंजन शर्मा (मुख्य अर्थशास्त्री, इंफोमैट्रिक्स रेटिंग्स) ने कहा “ईरान ने हॉर्मुज़ जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी दी है. यह भारत के लिए गंभीर स्थिति होगी क्योंकि दुनिया के 20% और भारत के 60% तेल आयात इसी रास्ते से होते हैं. अगर तेल के दाम 10 डॉलर बढ़ते हैं तो भारत की जीडीपी ग्रोथ 0.3% घट सकती है और महंगाई 0.4% बढ़ सकती है. इससे रुपये की वैल्यू पर भी दबाव बढ़ेगा.”

Also Read: 1200 करोड़ के मालिक फिर भी भारत छोड़ दुबई शिफ्ट हुए विवेक ओबेरॉय, वजह हैरान कर देगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel