Share Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट रुख के साथ खुले, क्योंकि निवेशकों की नजर चौथी तिमाही के नतीजों पर टिकी रही और वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने भी उत्साह कम किया. शुरुआती कारोबार में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई. Nifty 50 ने 23,401.85 के स्तर पर शुरुआत की, जो 35.35 अंकों की गिरावट (0.15%) को दर्शाता है. वहीं, BSE Sensex 76.27 अंकों की गिरावट के साथ 76,968.02 पर खुला.
वैश्विक दबाव में भारतीय बाजार, IT सेक्टर में तेज बिकवाली
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर निवेशकों में चिंता बनी हुई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने हाल में टैरिफ के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव को स्वीकार किया, जिससे बाजार की धारणा और कमजोर हुई. ANI से बात करते हुए बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “इस हफ्ते एफपीआई की सकारात्मक फ्लो के चलते भारतीय बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, खासकर बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को मिली है. वहीं IT जैसे वैश्विक जुड़ाव वाले सेक्टर कमजोर रहे हैं.”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि “आज बाजार सप्ताह का आखिरी दिन है, क्योंकि गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते सप्ताह छोटा है. ईस्टर वीकेंड के पहले बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी.”
नतीजों पर टिकी निगाहें, सेक्टरों में मिला-जुला प्रदर्शन
आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने वाले प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC एसेट मैनेजमेंट, टाटा एलेक्सी और महिंद्रा EPC इरिगेशन शामिल हैं. निवेशक इन कंपनियों के परिणामों से आने वाले बाजार रुझान को भांपने की कोशिश करेंगे. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, Nifty Pharma, Nifty PSU Bank और Nifty Realty को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स दबाव में नजर आए. Nifty Auto में 0.89% और Nifty IT में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे टेक्नोलॉजी शेयरों में जोरदार बिकवाली दिखी.
Axis Securities के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर ने बताया, “Nifty ने मंगलवार के ‘हैंगिंग मैन’ कैंडल लो 23,207 के ऊपर टिके रहने के बाद कल तेजी दिखाई. हालांकि अब यह एक फिबोनाची रेजिस्टेंस ज़ोन और गिरते ट्रेंडलाइन के दायरे में पहुंच गया है, जो 23,475 से 23,600 के बीच फैला है.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.