27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले

Share Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक खुले, जिसका कारण मध्य पूर्व में तनाव कम होना और वैश्विक बाजारों की मजबूती रही. निवेशकों की नजर अब अमेरिका की टैरिफ नीति और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर टिकी है.

Share Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला, जिसका प्रमुख कारण पश्चिम एशिया में तनाव कम होना और वैश्विक बाजारों में बनी सकारात्मकता रही. ओपनिंग सत्र में सेंसेक्स 328.73 अंक या 0.40% चढ़कर 82,383.84 पर और निफ्टी 91.50 अंक या 0.37% ऊपर 25,135.85 पर कारोबार कर रहा था.

तकनीकी संकेतक दिखा रहे मजबूती

SBI सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, “S&P 500 के रिकॉर्ड स्तर के करीब बने रहने और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज तथा मोमेंटम इंडिकेटर्स से यह संकेत मिल रहे हैं कि बाजार में तेजी बनी रह सकती है.” रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि निफ्टी के लिए 24930-24900 का ज़ोन तत्काल समर्थन स्तर के रूप में काम करेगा. यदि इंडेक्स 24,900 से नीचे फिसलता है, तो अगला अहम सपोर्ट 24,750 के पास माना जा रहा है.

पश्चिम एशिया में संघर्ष थमा, वैश्विक बाजारों में रौनक

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा के मुताबिक, “मध्य पूर्व में युद्धविराम फिलहाल स्थिर बना हुआ है. निवेशक अब जोखिमों को दरकिनार कर एशिया से लेकर यूरोप और अमेरिका तक शेयरों में निवेश बढ़ा रहे हैं.” बग्गा ने आगे बताया, “फेड चेयर जेरोम पॉवेल की अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष पेशी में किसी अप्रत्याशित बयान की बजाय नपे-तुले शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे बाज़ारों को ‘डोविश’ संकेत मिला. पॉवेल ने कहा कि अगर बेरोजगारी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी और महंगाई में तेजी नहीं आई, तो फेडरल रिजर्व हस्तक्षेप कर सकता है.”

अमेरिकी बाजारों में भी तेजी, ट्रंप टैक्स बिल पर निगाहें

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली, जहां Nasdaq और S&P 500 अपने ऑल-टाइम हाई के बेहद करीब पहुंच गए. बाजार में यह तेजी ट्रंप द्वारा ईरान-इज़राइल के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद आई. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक अब 9 जुलाई की महत्वपूर्ण तिथि पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो अमेरिका की टैरिफ (शुल्क) नीति से संबंधित है. यदि इस नीति में कोई राहत या टालमटोल दिखाई देती है, तो वैश्विक बाजारों में यह तेजी और लंबे समय तक जारी रह सकती है.

मंगलवार को भी भारतीय बाजार हरे निशान पर बंद

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों ने भी मजबूती के साथ सत्र का समापन किया था. बीएसई सेंसेक्स में करीब 158 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, वहीं निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ, जिससे बाजार में निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ.

Also Read: अब भारत के लोग भी चढ़ेंगे एलन मस्क की टेस्ला कार में, मुंबई में खुलने जा रहा है पहला शोरूम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel