24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खाड़ी क्षेत्र में उड़ानें सामान्य, ईरान संकट के कारण कुछ देरी संभव

Indigo Advisory: इंडिगो एयरलाइंस ने खाड़ी देशों के लिए उड़ानों के सामान्य संचालन की पुष्टि की है, लेकिन ईरान के हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी या मार्ग परिवर्तन की चेतावनी दी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर 48 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें एयर इंडिया और इंडिगो की सेवाएं प्रमुख रूप से प्रभावित रहीं. ईरान-अमेरिका तनाव के चलते यह स्थिति बनी है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान स्थिति पर नजर रखें और अपडेट लेते रहें.

Indigo Advisory: इंडिगो और एयर इंडिया ने एयरलाइंस ने मंगलवार को हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक यात्रा सलाह जारी करते हुए पुष्टि की है कि खाड़ी देशों से संबंधित उसकी उड़ान सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं और नियमित समय-सारणी के अनुसार संचालित हो रही हैं. हालांकि, एयरलाइन ने आगाह किया है कि ईरान के ऊपर हवाई क्षेत्र में प्रतिबंधों के चलते कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में संभावित देरी या मार्ग परिवर्तनों की संभावना बनी हुई है.

ईरानी हवाई क्षेत्र से बचाव के लिए वैकल्पिक मार्ग

इंडिगो ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, “खाड़ी देशों के लिए वहां से तथा वहां होकर उड़ान संचालन स्थिर हो गया है और निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है.” लेकिन उसने यह भी जोड़ा कि कुछ उड़ानों को ईरान के वायु क्षेत्र से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ सकते हैं, जिससे यात्रा का कुल समय बढ़ सकता है.

यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नियमित रूप से नजर रखें ताकि अंतिम समय में किसी भी बदलाव या देरी की जानकारी मिल सके. यात्रियों को भरोसा दिलाते हुए इंडिगो ने कहा, “हम आपकी यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

मध्य पूर्व में धीरे-धीरे खुल रहे हैं हवाई क्षेत्र: एयर इंडिया

उधर, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं. इसलिए एयर इंडिया मंगलवार से इस क्षेत्र के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी, जिसमें 25 जून से मध्य पूर्व से अधिकांश परिचालन फिर से शुरू होंगे. उन्होंने कहा कि यूरोप से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार से धीरे-धीरे फिर से शुरू की जा रही हैं. उन्हें पहले रद्द कर दिया गया था. अमेरिका और कनाडा के पूर्वी तट से आने-जाने वाली उड़ानें जल्द से जल्द फिर से शुरू होंगी. कुछ उड़ानों में परिणामी प्रभावों और विस्तारित री-रूटिंग/उड़ान समय के कारण देरी या रद्दीकरण हो सकता है, लेकिन हम व्यवधानों को कम करने और अपनी अनुसूची अखंडता को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. एयर इंडिया किसी भी समय असुरक्षित माने जाने वाले हवाई क्षेत्रों से बचना जारी रखेगी.

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द

हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार रात से उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. अब तक कुल 48 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें 28 आने वाली और 20 जाने वाली उड़ानें शामिल हैं.

एयर इंडिया और इंडिगो को भारी नुकसान

रद्द की गई उड़ानों में एयर इंडिया की 17 आगमन और 10 प्रस्थान उड़ानें शामिल रहीं, यानी कुल 27 उड़ानें प्रभावित हुईं. वहीं, इंडिगो की 8 आगमन और 7 प्रस्थान उड़ानें रद्द हुईं, यानी कुल 15 उड़ानें प्रभावित हुईं. अन्य वैश्विक एयरलाइनों की भी तीन आगमन और तीन प्रस्थान उड़ानें रद्द की गईं.

ईरान-अमेरिका तनाव से उत्पन्न स्थिति

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह संकट तब पैदा हुआ, जब ईरान ने कतर और इराक में अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें कतर स्थित अल उदीद एयर बेस भी शामिल था. यह क्षेत्र का सबसे बड़ा अमेरिकी सैन्य अड्डा माना जाता है. यह माना जा रहा है कि ईरान की यह प्रतिक्रिया अमेरिका की ओर से उसके तीन परमाणु संयंत्रों (नतांज, इस्फहान और फोर्डो) पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में थी.

इसे भी पढ़ें: इजराइल-ईरान युद्ध से क्या थम जाएगा भारत का सप्लाई नेटवर्क, किन जलमार्गों से आते हैं हमारे सामान?

सावधानी बरतें, अपडेट देखते रहें

इंडिगो और दूसरी एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संभावित बदलाव के लिए अपनी उड़ानों की स्थिति लगातार जांचते रहें. एयरलाइंस यात्रियों को हर संभव सहायता और जानकारी देने का आश्वासन दे रही हैं, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सहज बनी रहे.

इसे भी पढ़ें: भारत में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल और एलएनजी के दाम? होर्मुज जलडमरूमध्य बंद होने से छाए संकट के बादल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel